सोनिया गांधी के जीवन पर लिखी गई - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Blogs px

Blogger | पोस्ट किया |


सोनिया गांधी के जीवन पर लिखी गई


0
0




Blogger | पोस्ट किया


कांग्रेस के पूर्व प्रमुख और स्व. प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के पत्नी सोनिया गाँधी के जीवन पर स्पेनिश लेखक जेवियर मोरी ने एक किताब लिखी है जिसका नाम एल साडी रोजो है और इस का अंग्रेजी अनुवाद ध रेड सारी के नाम से किया गया है। वैसे यह किताब तो 2014 में ही लिखी गई थी पर आज तक भारत में इसे प्रतिबंधित रखा गया था और अब वो प्रकाशित होने जा रही है। कहा जाता है की इस किताब में कई ऐसी बातें भी लिखी गई है की जो सोनिया गाँधी की इमेज को नुकसान कर सकती है। शायद इसी लिए इस किताब को अभी तक भारत में प्रकाशित नहीं होने दिया गया था।

Letsdiskuss सौजन्य: इंडिया टुडे

इस किताब में सोनिया गाँधी और राजीव गाँधी के जीवन पर बहुत लिखा गया है। उधर कांग्रेस का दावा है की यह किताब लेखक ने अपने निजी कारणों से भारत में प्रकाशित नहीं की थी और अब उसे इस में फायदा दीख रहा है तो प्रकाशित कर रहे है। कांग्रेस ने तो यहाँ तक भी कहा है की अगर इस किताब में कुछ ऐसा है की जिससे पक्ष और सोनिया गाँधी को नुकसान होता है तो वो अदालत में भी जायेंगे और कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। फिलहाल तो लोगो को और ख़ास कर गाँधी परिवार के विरोधियों को इस किताब का बेसब्री से इंतज़ार है।



0
0

');