Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


यदि कोई देश के बाहर है,और वो भारत में नौकरी करना चाहता है,तो भारत में नौकरी कैसे ढूंढ सकता है?


3
0




Blogger | पोस्ट किया


आज के तकनिकी युग में किसी और देश में बैठकर अन्य देश में नौकरी सर्च करना कोई मुश्किल बात नहीं है पर इस के लिए उम्मीदवार को कुछ प्रयास करने होंगे की जिससे वो अन्य देश में होने के बावजूद दूसरे देश में जॉब ढूंढ सके। यहाँ पर कुछ ऐसे विकल्प बताये गए है की जो इस मामले में कारगर साबित हो सकते है।

Letsdiskuss सौजन्य: वन नेशन


* कंसलटेंट से बात करे: जॉब कंसलटेंट एक ऐसा इंसान होता है जिस के पास कई कम्पनिया होती है जिस में विविध पद पर योग्य उम्मीदवार चाहिए होते है। जो उम्मीदवार देश से बहार है वो ऐसे कंसलटेंट से बात कर अपने लिए अच्छी सी जॉब ढूंढ सकता है। ऐसे कंसलटेंट को ढूंढने के लिए इंटरनेट का माध्यम फायदेमंद साबित हो सकता है।
* ऑनलाइन पोर्टल: इंटरनेट पर काफी ऑनलाइन जॉब पोर्टल उपलब्ध है जो ऐसे उम्मीदवार के लिए आशीर्वाद समान साबित होते है। इन पोर्टल्स पर उम्मीदवार अपना बायो डाटा अपलोड कर सकता है और जॉब सर्च कर सकता है।
* कंपनियों को बायो डाटा भेजना: कई कम्पनिया उनके पास वेबसाइट के करियर ऑप्शन पर जो बायोडाटा आते है उनको इंटरव्यू के लिए सीधे अप्रोच करती है। उम्मीदवार ऐसी कंपनियों को सीधे अपना बायो डाटा भेज रिक्रूटर से बात कर सकता है।



1
0

Digital Marketer | पोस्ट किया


आप नौकरी पाने के लिए Theincircle.com की मदद ले सकते हे , यह आपको कोई भी चार्जेज नहीं देना होता सब कुछ फ्री हे एक आम जॉब पोर्टल की तरह ,


1
0

Digital Marketer | पोस्ट किया


आप नौकरी पाने के लिए Theincircle.com की मदद ले सकते हे , यह आपको कोई भी चार्जेज नहीं देना होता सब कुछ फ्री हे एक आम जॉब पोर्टल की तरह ,


1
0

Blogger | पोस्ट किया


इन दिनों कई सरकारी विभागों और मंत्रालयों में भर्तियां निकली हुई है और लोग उनमें आवेदन भी कर रहे हैं. हाल ही में निकली एक रेलवे भर्ती में करीब 2 करोड़ लोग आवेदन कर चुके हैं. अगर आपने भी इन भर्तियों में आवेदन करना चाहते हैं और आवेदन किया है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. दरअसल सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है....

विश्वसनीय जानकारी- अगर आपको किसी भर्ती के बारे में पता चलता है कि पहले पड़ताल कर लें कि यह जानकारी सही है या नहीं. इस वक्त ध्यान रखें कि सरकारी वेबसाइट पर ही नोटिफिकेशन देखें. आजकल कई वेबसाइट ऐसी होती हैं, जो दिखने में सरकारी वेबसाइट की तरह ही होती है, लेकिन ऐसा होता नहीं है. इसलिए पहले अच्छे से पड़ताल कर लें.

अब महीने के आखिर तक बचेगी सैलरी, बस कर लें काम!

जल्द करें अप्लाई- लास्‍ट मिनट या डेट पर एप्‍लाई करने से जल्‍दबाजी में कोई गलती हो सकती है इसलिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खुलते ही एप्‍लाई कर दें. बेहतर होगा कि आप ऑफ पीक आवर्स में आवेदन करें. लास्‍ट मिनट पर सर्वर डाउन या हैवी ट्रैफिक जैसी समस्‍याएं आ सकती हैं.



1
0

');