आज के तकनिकी युग में किसी और देश में बैठकर अन्य देश में नौकरी सर्च करना कोई मुश्किल बात नहीं है पर इस के लिए उम्मीदवार को कुछ प्रयास करने होंगे की जिससे वो अन्य देश में होने के बावजूद दूसरे देश में जॉब ढूंढ सके। यहाँ पर कुछ ऐसे विकल्प बताये गए है की जो इस मामले में कारगर साबित हो सकते है।
Loading image... सौजन्य: वन नेशन
* कंसलटेंट से बात करे: जॉब कंसलटेंट एक ऐसा इंसान होता है जिस के पास कई कम्पनिया होती है जिस में विविध पद पर योग्य उम्मीदवार चाहिए होते है। जो उम्मीदवार देश से बहार है वो ऐसे कंसलटेंट से बात कर अपने लिए अच्छी सी जॉब ढूंढ सकता है। ऐसे कंसलटेंट को ढूंढने के लिए इंटरनेट का माध्यम फायदेमंद साबित हो सकता है।
* ऑनलाइन पोर्टल: इंटरनेट पर काफी ऑनलाइन जॉब पोर्टल उपलब्ध है जो ऐसे उम्मीदवार के लिए आशीर्वाद समान साबित होते है। इन पोर्टल्स पर उम्मीदवार अपना बायो डाटा अपलोड कर सकता है और जॉब सर्च कर सकता है।
* कंपनियों को बायो डाटा भेजना: कई कम्पनिया उनके पास वेबसाइट के करियर ऑप्शन पर जो बायोडाटा आते है उनको इंटरव्यू के लिए सीधे अप्रोच करती है। उम्मीदवार ऐसी कंपनियों को सीधे अपना बायो डाटा भेज रिक्रूटर से बात कर सकता है।