Blogger | पोस्ट किया |
लड़कियों को अपने बालो से बहुत प्यार होता है, और हर लड़की अपने बालो को लम्बे, मज़बूत, काले और घने बनाने के लिए कुछ न कुछ कोशिश करती रहती है | इसलिए इस बात का भी ख़ास ख़याल रखना बहुत जरुरी है की बालो में शैम्पू करते वक़्त आपको किन गलतियों से परहेज़ करना चाहिए |
(courtesy-youtube)
- अगर आपके बालो की स्कैल्प ड्राई हो तो आपको आपको रोज शैम्पू नहीं करना चाहिए, अगर आप रोज रोज शैम्पू करेंगे तो इससे ड्राई स्कैल्प वाले लोगो को आगे चल कर डैंड्रफ की समस्या हो सकती है | इसलिए ड्राई स्कैल्प वाले लोगो को हफ्ते में एक से दो बार ही शैंपू करना चाहिए |
- हमेशा बालो को धोते वक़्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी स्कैल्प किस किस्म की है, अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप हफ्ते में कम से कम तीन से चार बार धोएं |
- बालो को धोने से दो से तीन घंटे पहले तेल मालिश जरूर करें क्योंकि ऐसा करने से बालो को सही पोषण मिलता है |
(courtesy-mcgill)
- बालो को धोते वक़्त अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल न करें |
- हमेशा ध्यान रहे की बालो को धोते वक़्त अगर आप कंडीशनर का उपयोग करते है तो वह केवल आप बालो की स्कैल्प पर ही लगाएं |
- बालो को धोने के लिए अधिक केमिकलयुक्त शैम्पू या अन्य चीज़ो का कम इस्तेमाल करें |
- कुछ महिलाएं बाल धोते वक़्त ही कंघी का प्रयोग करती है, जिससे बालो का आकर सीधा बना रहे लेकिन यह तरीका सही नहीं माना जाता इसलिए हमेशा ध्यान रखें की बाल धोते वक़्त कंघी ना करें |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम बात करेंगे कि वह कौन सी 6 गलतियां है जिन्हें हमें अपने बालों को धोते वक्त ध्यान रखना चाहिए।
बालों को धोने के लिए आप अधिकतर केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल ना करें हो सके तो आप अपने बालों को धोने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल करें।
आप जब भी अपनी बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करें तो ध्यान रहे की कंडीशनर को केवल अपने बालों के स्कैल्प पर ही लगाएं।
बालों को धोने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें।
बालों को धोते वक्त कंघी का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
बालों को धोने से पहले आप अपने बालों पर मालिश अवश्य करें।
बालों को ज्यादा तेज से रगड़ना होनी चाहिए बालों की जड़ कमजोर हो जाती है।
0 टिप्पणी