Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ahsin Sulmani

Blogger | पोस्ट किया |


2018 में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऐप्स


0
0




Creative director | पोस्ट किया


सर्वश्रेठ मोबाइल ऐप्स की बात करें तो इसकी सूची बहुत ही लम्बी है । 2018 की वह ऐप्स जिन्हे हम सर्वश्रेठ कह सकते हैं निम्नलिखित हैं :-

Google Maps

आपको रास्ते दिखाने और अपनी मंजिल तक पहुँचाने के लिए बना ऐप । असल में गूगल के अधिकतर ऐप 2018 के सर्वश्रेठ ऐप्स की गिनती में शुमार हैं ।

Letsdiskuss
Netflix

Netflix मनोरंजन के लिए सबसे अच्छी ऐप्स में से एक है । इस ऐप में हजारों फिल्मे, टीवी शोज और सीरीज हैं जो दुनिया के कोने कोने की कहानियां आप तक पहुंचता है । यह ऐप फ्री नहीं है तो इसके लिए आपको महीने का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है ।

Netflix-letsdiskuss

Flipboard

अगर आप अपने मनपसंद टॉपिक्स के बारे में पड़ना चाहते हैं तो Flipboard आपके लिए बेस्ट ऐप है । इसमें दिनभर नई नई खबरे अपडेट होते हैं जो आपको जानकारी भी देते हैं और मनोरंजित भी करते हैं ।



Instagram

तस्वीरों की दुनिया instagram शायद ही किसी के फ़ोन में न हो । आम लोग हों या सेलिब्रिटी, यह सभी की पहली पसंद बना हुआ है । इसके फिल्टर्स और सभी से जुड़ने की स्पष्टता इसे सबसे अच्छी ऐप्स में से एक बनाता है ।

Instagram-letsdiskuss

Facebook

सोशल मीडिया का महाकाय Facebook खरबों की संख्या में लोगो को जोड़ा हुआ है । यहाँ आप बात कर सकते हैं, अपने विचार रख सकते हैं, लोगो के बारे में जान सकते हैं, अपनी फोटो भी अपलोड कर सकते हैं और मार्केटिंग व प्रमोशन भी कर सकते हैं। संक्षेप में आप यहाँ सब कुछ ही कर सकते हैं ।


Snapchat

Snapchat अपने फिल्टर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स में से एक है और लगातार ट्रेंडिंग ऐप्स की सूची में बना रहता है । इसमें अलग अलग चेहरे बनाकर तसवीरें खींचना हर किसी को बहुत पसंद आता है और यही कारण है कि यह ऐप वर्ष 2018 की सर्वश्रेठ ऐप्स में से एक है ।

Snapchat-letsdiskuss

Nova Launcher

यह ऐप एंड्राइड के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप है । यह लॉन्चर हल्का और स्मूथ है । आप इससे अपने ऐप्स के आइकॉन बदल सकते हैं । फ़ोन से स्टोरेज काम करना, ऐप्स को कटॉमीज़े करना आदि कार्य इस ऐप से कर सकते हैं ।

Nova-launcher-letsdiskuss

Whatsapp

Whatsapp के बिना ज़िन्दगी ही अधूरी है । Whatsapp मैसेज भेजने और प्राप्त करने का सबसे सुलभ ऐप है ।

Whatsapp-letsdiskuss

Inshot

अपनी वीडियो को और अधिक अच्छा बनाने के लिए और वीडियो में किसी भी प्रकार की एडिटिंग करने के लिए यह ऐप सबसे बेहतर है ।

Inshot-letsdiskuss

Snapseed

तसवीरें एडिट करने की यह सर्वश्रेष्ठ ऐप में से एक है । इस ऐप में विभिन्न टूल्स हैं जो आपको एक बेहतर एडिटिंग की सुविधा देते हैं ।
Snapseed-letsdiskuss


1
0

');