| पोस्ट किया
हां मैंने तो परवल और टमाटर की सब्जी खाई है। और मुझे खाने में परवल और टमाटर की सब्जी बहुत ही अच्छी लगती है। केवल मुझे ही नहीं मेरे घर में हर एक को परवल और टमाटर की सब्जी बहुत पसंद है। और हो भी क्यों ना क्योंकि इसका स्वाद ही कुछ अलग ही है। परवल और टमाटर की सब्जी में केवल स्वाद ही नहीं बल्कि इसके खाने के फायदे भी हैं। यदि आपको स्किन से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो ऐसे में आप परवल की सब्जी खाईये आपको स्किन से जुड़ी सभी दिक्कतें दूर हो जाएगी। और आप टमाटर की सब्जी खाते हैं तो इसके भी कई सारे फायदे हैं। यदि किसी व्यक्ति को भूख न लगने की दिक्कत है तो उसे टमाटर की सब्जी खाना चाहिए टमाटर की सब्जी खाने से भूख लगने लगती है। और पेट से संबंधित कोई दिक्कत है तो वह भी ठीक हो जाती है।
और पढ़े- टमाटर की खोज किस देश ने की थी?
0 टिप्पणी
Student | पोस्ट किया
हां हमने परवल और टमाटर की सब्जी खाई है परवल और टमाटर की सब्जी स्वादिष्ट और लाजवाब है परवल में दो प्रकार की प्रजातियां पाई जाती हैं पहली प्रजाति है तेतरी प्रजाति और दूसरी उत्रतशील प्रजातियां परवल हमारे त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा खिलाते हैं और इसके एंटी ऑक्सीडेंट हमारी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती है इसी प्रकार टमाटर भी एक फायदेमंद सब्जी है टमाटर खाने से हमारी भूख बढ़ती है पेट से संबंधित समस्याओ से भी छुटकारा मिलता है
ये भी पढ़े - टमाटर खाने के क्या फायदे है ?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हां जी मैंने परवल और टमाटर की सब्जी खाई है और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है यदि आपने नहीं खाया तो आप भी जरूर खाये इसका स्वाद खाने में बहुत ही अच्छा होता है परवल में टमाटर मिला दिया जाए तो इन दोनों को मिलाकर बनाई गई सब्जी लोगों को भी बहुत पसंद आती है। और परवल को खाने के कई सारे फायदे भी होते हैं। परवल का सेवन करने से कफ और पित्त की समस्या को कम किया जा सकता है। परवल के पत्ते का सेवन वीर्य समस्याओं के लिए भी फायदेमंद साबित होता है ।और यदि आप कच्चा परवल खाते हैं तो आपके शरीर में होने वाले दर्द को दूर करता है और परवल की सब्जी खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। और परवल की सब्जी खाने से आपका खून साफ होता है इसलिए आपको परवल की सब्जी खाना चाहिए आपके लिए फायदेमंद होगी।
0 टिप्पणी