blogger | पोस्ट किया |
Student | पोस्ट किया
ग्लोइंग स्किन की चाह आजकल किसे नहीं होती। हर कोई चाहता है कि वह खूबसूरत लगे। और इसी खूबसूरती को पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज़ करते हैं। महिलाओ और लड़कियों के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स उनकी शान और पहचान के लिए बहुत आवश्यक होते है। पालरो में महिलाएं कई प्रकार के कॉस्मेटिक का यूज करते हैं। परंतु केमिकल से बने इन ब्यूटी कॉस्मेटिक की वजह से वह कुछ समय तक तो काफी खूबसूरत लगती हैं पर कुछ समय बाद उनकी स्किन खराब होने लग जाती है। क्योंकि केमिकल से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स हमारी स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए हमेशा प्रकृति द्वारा प्राप्त वस्तुओं का ही प्रयोग करना चाहिए। हमारी प्रकृति में भी ऐसे बहुत से तत्व मौजूद हैं जिनकी बदौलत हम प्राकृतिक रूप से अपने सौंदर्य को निखार सकते हैं। जैसे हल्दी नीम चंदन तुलसी आदि। और इन्ही प्राकृतिक तत्वों में से एक तत्व है एलोवेरा। जो हमारे स्वास्थ्य हमारी त्वचा हमारे बाल सभी के लिए बहुत लाभदायक है। एलोवेरा का प्रयोग बहुत से लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भी करते हैं। जैसे बहुत से लोग सुबह एलोवेरा जूस पीना काफी पसंद करते हैं। तो कुछ लोग रात को सोने से पहले अपने बालों पर एलोवेरा लगाना काफी पसंद करते हैं। एलोवेरा को यदि बालों में लगाया जाए तो बाल काफी खूबसूरत लंबे घने हो जाते हैं। और लोग अपनी स्क्रीन पर भी एलोवेरा लगाना पसंद करते हैं। साथ ही साथ एलोवेरा का जेल और क्रीम भी हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा त्वचा पर ठंडक और कोमलता को प्राकृतिक रूप से बढ़ाता है।
अगर बात एलोवेरा जेल की करे तो एलोवेरा जेल को रात को सोते समय चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे चेहरा बेदाग मुलायम होता है। और इससे आप और अधिक जवान भी लगते हैं। एलोवेरा जेल को रात में इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे नींबू की मिलाने पर यह स्किन पर लगाने लायक हो जाता है। इसे चेहरे और गर्दन में लगाना चाहिए। पर एक बात का ध्यान अवश्य रखें किसी आंखों में ना लगाएं। अगर आप चाहे तो इसे लगाने के आधे घंटे बाद अपना चेहरा धो सकते हैं। वरना अगली सुबह चेहरा धोना नुकसानदायक बिल्कुल भी नहीं है।
यदि आपकी त्वचा रूखी सूखी है तो आप एलोवेरा जेल में कोकोनट ऑयल मिलाकर अपने चेहरे पर रात को लगा सकते हैं। यह एक नेचुरल नाइट क्रीम का काम करता है।
अक्सर लोगों में देखा जाता है कि उनका चेहरा काला पड़ जाता है। या फिर चेहरे पर कई दाग धब्बे बन जाते हैं। तो ऐसे में अगर आपके घर में एलोवेरा है तो आप एलोवेरा की पत्तियां काट लें परंतु पत्तियों में जो पीला भाग होता है उसे निकाल कर फेंक दे और शेष बचे एलोवेरा का जैल निकाल कर रख ले उसमें शहद और नींबू मिलाने से यह एक फेस पैक बन जाता है इसे चेहरे पर लगा ले। और 30 मिनट बाद मुंह धो ले । 2 या 3 महीने इसे चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा।
और पढ़े- एलोवेरा का जूस पीना क्या त्वचा के लिए फायदेमंद होता है?
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा को लगाने से हमारा फेस मुलायम और चमकदार बनता है !क्योंकि, एलोवेरा एक प्राकृतिक फेस वॉश होता है ! रोजाना एलोवेरा को लगाने से हमारे फेस की ड्राइनेस और कील धब्बे दूर हो जाते हैं और हमारा चेहरा खिला-खिला दिखाई देता है ! एलोवेरा जेल और हल्दी का पेस्ट बनाकर भी लगाने से हमारे चेहरे में चमक आती है ! इसको लगाने से हमारा चेहरा हल्का महसूस होता है !
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कौन नहीं चाहता है कि वे खूबसूरत दिखें उसकी स्किन ग्लोइंग करें ये हर किसी की इच्छा होती है अगर आप भी अपने चेहरे में चमक चाहती है तो रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से आपको भी खूबसूरत और ग्लो करने वाली स्किन प्राप्त होगी। एलोवेरा जेल स्किन टोन को लाइटन करती है इसलिए रात को सोते समय एलोवेरा जेल को लगा ले सुबह होते ही इसे साफ पानी से धो लें इसका इस्तेमाल रोज करने से कुछ दिनों में ही आपके चेहरे में निखार दिखाई देने लगेगा। इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां कील मुंहासे भी मिट जाते हैं।
0 टिप्पणी