Science & Technology

यूट्यूब पर विडियो कैसे बनाएं?

S

Shayraa .

| Updated on August 29, 2023 | science-and-technology

यूट्यूब पर विडियो कैसे बनाएं?

5 Answers
964 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 9, 2021

Youtube पर वीडियो कैसे बनाते हैं - यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाते हैं यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए जीमेल अकाउंट से youtube में अपना अकाउंट ko लॉगिन krteकरते है जीमेल से फिर उसके बाद वीडियो अपलोड पर क्लिक करते है , फिर उसके बाद जिस विषय में आप वीडियो बना रहे हैं ,वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन में नीचे लिखना पड़ता है I औऱ अपनी वीडियो पब्लिक्स कर देते है I

यूट्यूब पर हम फनी वीडियो बना सकते हैंI यूट्यूब पर हम खाना बनाने की रेसिपी का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं I स्टडी से रिलेटेड वीडियो भी youtube में अपलोड कर सकते हैं ILoading image...

और पढ़े- भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर कौन कौन है?

1 Comments
S

@sauryarout6432 | Posted on August 25, 2021

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन से शुरुआत कर सकते है. सबसे पहले एक सस्ता सा ट्राईपॉड ले लीजिये और आपने पास जो फ़ोन है उसी का इस्तेमाल कर सकते है. एक रूम में बैकग्राउंड सेटअप कर ले उसके बाद कुछ LED बल्ब या ट्यूबलाइट लगा लीजिये (3 प्रयाप्त होगा। अब मोबाइल फ़ोन को ट्राईपॉड पर सेट कर लीजिये और सरे रूम लाइट जला ले. इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करें। वीडियो पूरा होने के बाद उसे किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर में अपने अनुसार एडिट कर लीजिये, आप चाहे तो कयिनमास्टर ऐप को यूज़ कर सकते है. अब उसे अपलोड करने के लिए अपने ही जीमेल आईडी से यूट्यूब खोलिये और अकॉउंट बना ले. फिर वीडियो अपलोड करके उसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर पर शेयर कर दीजिये। वीडियो अपलोड होने के बाद थंबनेल चुन ले और टैग, डिस्क्रिप्शन टाइटल इत्यादि दाल दीजिये। आपकी यूट्यूब पर स्वागत है.

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 20, 2023

यदि आप भी यूट्यूब मे वीडियो बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपनी ईमेल से अकाउंट बनाना होगा, ज़ब अकाउंट बन जाए तो आप यूट्यूब पर अपना खुद का किसी नाम से चैनल बनाये जैसे कि आप वीडियो बनाने के शौकीन है आपको मोटिवेशन वीडियो बनाने का शौक है या फिर हेल्थ से जुडी वीडियो बनाने का शौक हो तो आप आपने चैनल का नाम हेल्थ &मोटिवेशन लवर्स रख कर आप अपनी पसंद के अनुसार मोटिवेशन वीडियो, हेल्थ से जुडी वीडियो बनाकर आपने चैनल मे व्यूज बढ़ा सकते है।Loading image...

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 21, 2023

दोस्त यूट्यूब पर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें लोग हजारों की मात्रा में डेली वीडियो अपलोड करते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप यूट्यूब पर वीडियो कैसे बना सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपका यूट्यूब पर अकाउंट होना चाहिए तभी आप ही यूट्यूब में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं आप अपने जीमेल अकाउंट को यूट्यूब में लॉगिन कर लीजिए तभी आप यूट्यूब में वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आप यूट्यूब में सभी प्रकार की वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। पर यदि आप यूट्यूब में अपने फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक अच्छा कंटेंट चाहिए जिस कंटेंट पर आप वीडियो बनाने वाले हैं क्योंकि लोग हमेशा ने वीडियो ही पसंद करते हैं।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 29, 2023

यूट्यूब पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान होता है चलिए हम आपको बताते हैं कि आप यूट्यूब पर आसानी से वीडियो कैसे बना सकते हैं तथा फेमस कैसे हो सकते हैं और आप घर पर रहकर अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ईमेल आईडी बनानी होगी ताकि आपका अकाउंट बन जाए, अकाउंट बनने के बाद आप अपने चैनल का नाम रख सकते हैं और फिर आप उसमें किसी भी प्रकार की वीडियो अपलोड कर सकते हैं जैसे की मोटिवेशन की वीडियो, डांस की वीडियो अपलोड करके लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

Loading image...

2 Comments