यूट्यूब पर विडियो कैसे बनाएं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Trishna Dhanda

Blogger | पोस्ट किया |


यूट्यूब पर विडियो कैसे बनाएं?


8
0




Occupation | पोस्ट किया


Youtube पर वीडियो कैसे बनाते हैं - यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाते हैं यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए जीमेल अकाउंट से youtube में अपना अकाउंट ko लॉगिन krteकरते है जीमेल से फिर उसके बाद वीडियो अपलोड पर क्लिक करते है , फिर उसके बाद जिस विषय में आप वीडियो बना रहे हैं ,वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन में नीचे लिखना पड़ता है I औऱ अपनी वीडियो पब्लिक्स कर देते है I

यूट्यूब पर हम फनी वीडियो बना सकते हैंI यूट्यूब पर हम खाना बनाने की रेसिपी का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं I स्टडी से रिलेटेड वीडियो भी youtube में अपलोड कर सकते हैं ILetsdiskuss

और पढ़े- भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर कौन कौन है?


5
0

| पोस्ट किया


दोस्त यूट्यूब पर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें लोग हजारों की मात्रा में डेली वीडियो अपलोड करते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप यूट्यूब पर वीडियो कैसे बना सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपका यूट्यूब पर अकाउंट होना चाहिए तभी आप ही यूट्यूब में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं आप अपने जीमेल अकाउंट को यूट्यूब में लॉगिन कर लीजिए तभी आप यूट्यूब में वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आप यूट्यूब में सभी प्रकार की वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। पर यदि आप यूट्यूब में अपने फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक अच्छा कंटेंट चाहिए जिस कंटेंट पर आप वीडियो बनाने वाले हैं क्योंकि लोग हमेशा ने वीडियो ही पसंद करते हैं।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन से शुरुआत कर सकते है. सबसे पहले एक सस्ता सा ट्राईपॉड ले लीजिये और आपने पास जो फ़ोन है उसी का इस्तेमाल कर सकते है. एक रूम में बैकग्राउंड सेटअप कर ले उसके बाद कुछ LED बल्ब या ट्यूबलाइट लगा लीजिये (3 प्रयाप्त होगा। अब मोबाइल फ़ोन को ट्राईपॉड पर सेट कर लीजिये और सरे रूम लाइट जला ले. इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करें। वीडियो पूरा होने के बाद उसे किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर में अपने अनुसार एडिट कर लीजिये, आप चाहे तो कयिनमास्टर ऐप को यूज़ कर सकते है. अब उसे अपलोड करने के लिए अपने ही जीमेल आईडी से यूट्यूब खोलिये और अकॉउंट बना ले. फिर वीडियो अपलोड करके उसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर पर शेयर कर दीजिये। वीडियो अपलोड होने के बाद थंबनेल चुन ले और टैग, डिस्क्रिप्शन टाइटल इत्यादि दाल दीजिये। आपकी यूट्यूब पर स्वागत है.


5
0

| पोस्ट किया


यदि आप भी यूट्यूब मे वीडियो बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपनी ईमेल से अकाउंट बनाना होगा, ज़ब अकाउंट बन जाए तो आप यूट्यूब पर अपना खुद का किसी नाम से चैनल बनाये जैसे कि आप वीडियो बनाने के शौकीन है आपको मोटिवेशन वीडियो बनाने का शौक है या फिर हेल्थ से जुडी वीडियो बनाने का शौक हो तो आप आपने चैनल का नाम हेल्थ &मोटिवेशन लवर्स रख कर आप अपनी पसंद के अनुसार मोटिवेशन वीडियो, हेल्थ से जुडी वीडियो बनाकर आपने चैनल मे व्यूज बढ़ा सकते है।Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


यूट्यूब पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान होता है चलिए हम आपको बताते हैं कि आप यूट्यूब पर आसानी से वीडियो कैसे बना सकते हैं तथा फेमस कैसे हो सकते हैं और आप घर पर रहकर अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ईमेल आईडी बनानी होगी ताकि आपका अकाउंट बन जाए, अकाउंट बनने के बाद आप अपने चैनल का नाम रख सकते हैं और फिर आप उसमें किसी भी प्रकार की वीडियो अपलोड कर सकते हैं जैसे की मोटिवेशन की वीडियो, डांस की वीडियो अपलोड करके लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

Letsdiskuss


4
0

');