Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
इस्लाम हमें यह सिखाता है कि भगवान और अल्लाह दोनों एक ही होते हैं इसलिए हमें भगवान को अलग नहीं मानना चाहिए क्योंकि भगवान का एक ही होता है लेकिन उनको कई रूपों मे पूजा जाता हैं ।
- इस्लाम हमें यह सिखाता है कि अगर हम अपने से गरीबों की मदद करेंगे तो भगवान भी हमारी मदद करेगा!
- इस्लाम कहता है कि इंसान अगर खुद भूखा रहे तभी उसे भूख और प्यास का एहसास हो सकें कि भूख और प्यास क्या होती हैं।
- इस्लाम कहता है कि अगर किसी के घर बेटी पैदा हो तो दुखी मत होना क्योंकि बेटियाँ तो अल्लाह की रहमत होती हैं!
? इस्लाम कहता है कि सबसे अच्छा व्यक्ति वही होता है जो औरतों की इज्जत करता हैंऔर उन पर अत्याचार नहीं करता है!
0 टिप्पणी