Occupation | पोस्ट किया
इंटरनेट मे बहुत सी चीजे खौपनाक बाते देखने और सुनने को मिलती है। आज के समय मे हर एक बच्चा बूढा, नौजवान इंटरनेट का उपयोग तेजी से कर रहा है ऐसे मे बहुत सी खौफनाक चीजें देखने और सुनने को मिलती है। क्योंकि आज कल लडके लड़कियो से बात करने के लिए लड़की के नाम से आईडीई बनाते है और लड़कियो से चैटिंग करते है और उनकी फोटो, नंबर मांगते है और बाद मे उनको डरवाते धमकाते है कि मेरे से बात करो मिलो वरना इंटरनेट मे तुम्हारी फोटो अपलोड कर दुगा जिसको पूरी दुनिया लोग देखेंगे यही सब चीजे इंटरनेट के माध्यम से जुडी खौफनाक बाते देखने को मिलती है।
0 टिप्पणी