Current Topics

किस राज्य सरकार द्वारा फ्री स्कूटी योजना...

image

| Updated on May 9, 2023 | news-current-topics

किस राज्य सरकार द्वारा फ्री स्कूटी योजना (Free scooty Yojana )शुरू किया गया है?

3 Answers
804 views
A

@abhinavkumar4574 | Posted on June 23, 2022

Uttar Pradesh Government pre scooty Yojana, चुनावी वादे को उत्तर प्रदेश सरकार अब पूरा करने जा रही है। हर पढ़ने वाली बालिका को फ्री में स्कूटी देने का वादा चुनाव के समय किया गया था। खबरें मिल रही है कि जल्द ही सरकार इस पर कार्रवाई करना शुरू कर देगी। उत्तर प्रदेश फ्री स्कूटी स्कीम क्या है आइए जाने

Loading image...

मुफ्त स्कूटी स्कीम क्या है

कक्षा 10 पास या कक्षा 12 पास या ग्रेजुएट पास सभी पढ़ने वाली बालिका को सरकार द्वारा फ्री स्कूटी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की लक्ष्मीबाई योजना के तहत उत्तर प्रदेश के रहने वाली बालिकाओं के लिए या योजना उनकी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए और स्कूल कॉलेज जाने आने के लिए मुफ्त स्कूटी दी जाने का प्रावधान है।

शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

Free स्कूटी स्कीम 2022 के लिए online आवेदन पत्र जल्दी ही शुरू होने वाला है।

इस योजना के लिए पात्रता

ऐसे फीमेलमेल स्टूडेंट जो उत्तर प्रदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे और यहां के मूल निवासी है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा बशर्ते वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख रहे हो। पिछली कक्षा यानी 10वीं, 12 वीं व ग्रेजुएशन में 75% अंक होना जरूरी है। लाभार्थी के परिवार की आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यदि इंटर में पढ़ाई कर रही है छात्रा तो उसका हाई स्कूल में 75% अंक होना चाहिए। मेरिट के आधार पर इंटर में पढ़ने वाली बालिका को फ्री स्कूटी योजना का लाभ मिलेगा मतलब इन्हें फ्री स्कूटी सरकार की तरफ से दी जाएगी।

तरीके से इंटरमीडिएट पास 75% अंकों से और ग्रेजुएशन में पढ़ रही है तो उन्हें भी स्कूटी फ्री में मिलेगा। अधिक संख्या होने पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

ग्रेजुएट पास लेकिन परास्नातक यानी कि पीजी में पढ़ाई कर रही है तो उन्हें भी ग्रेजुएट के 75% अंकों की मेरिट के आधार पर फ्री स्कूटी योजना में स्कूटी दी जाएगी।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 24, 2022

उत्तर प्रदेश सरकार की लक्ष्मीबाई योजना में उत्तर प्रदेश मैं रहने वाली लड़कियों को उनकी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए योगी सरकार द्वारा फ्री स्कूटी दी जाएगी। सभी छात्राओं को यह लाभ मिलेगा चाहे वह गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी की हो या प्राइवेट यूनिवर्सिटी की उसके 10वीं /12वीं में 75% होने चाहिए। फ्री स्कूटी स्कीम 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र जल्द ही शुरू होने वाला है. इस योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जो छात्राएं वहां के मूल निवासी हैं। केवल उसी छात्रा को ही इसका लाभ मिलेगा जिसे किसी दूसरी योजना का लाभ नहीं मिला होगा।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 8, 2023

उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा फ्री स्कूटी योजना 2022 से शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की बेटियों को फ्री मे स्कूटी दी जाती है,फ्री स्कूटी योजना को शुरू करने की घोषणा सर्वप्रथम उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। फ्री स्कूटी योजना योगी आदित्यनाथ ने इसलिए शुरू की क्योंकि लड़कियों क़ो कॉलेज जाने के लिए स्कूटी की सुविधा हो जाएगी क्योकि बहुत दूर -दूर से लड़कियां कॉलेज मे पढ़ने के लिए आती है उनके पास आने -जाने के लिए खुद का कोई वाहन नहीं होता है।Loading image...

0 Comments