बड़े परदे पर वापसी करने वाले अभिषेक बच्चन अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्ज़िया में नज़र आ रहे हैं | इस फिल्म में अभिषेक का साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल दे रहे हैं | फिल्म 14 सितम्बर के दिन बढ़े परदे पर आ चुकी है और फिल्म अपने साथ रिलीज़ हुई लव सोनिया और स्त्री से बेहतर प्रदर्शन कर रही है | फिल्म पर विभिन्न लोगो की विभिन्न प्रतिकिर्याएँ नज़र आ रहीं हैं जिसपर खुद अमिताभ बच्चन भी फिल्म की बढाइयाँ करते नज़र आये | फिल्म हिट होगी या फ्लॉप तो कम से कम एक हफ्ते का समय तो चाहिए फिल्म को हिट या फ्लॉप करने के लिए परन्तु फिल्म के दो दिन के प्रदर्शन को देखते हुए आइये इसकी गढ़ना करें |
Loading image...
फिल्म एक प्रेम कहानी है जिसमे अभिषेक, तापसी और विक्की कौशल के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है | तापसी और विक्की की प्रेम कहानी जिसमे अभिषेक कि एंट्री फिल्म को नए मोड़ देती है और हमे लव और अरेंज मैरिज के बीच कि उलझनों से अवगत कराती है | अनुराग कश्यप पहले से ही अपनी मसाला मनोरंजन फिल्मो के लिए प्रसिद्द हैं और इसपर यह नई फिल्म भी उनकी दमदार फिल्मो की लिस्ट में शामिल होती नज़र आती है | मनमर्जिया फिल्म मन और मर्जी के मेल को दर्शाती है जहाँ रूमी ( तापसी ) वो करना चाहती हैं जो उनके मन की मर्जी हो | अभिषेक बच्चन फिल्म में एक सरदार के किरदार में नज़र आ रहें है जिसमे उन्हें बहुत तारीफे भी मिल रहीं है |
Loading image...
फिल्म का दो दिन का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा जिसमे दो दिन में फिल्म कि कमाई 6 करोड़ रही | फिल्म की ओपनिंग बहुत ज़्यादा कमाल की तो नहीं है परन्तु फिल्म का प्रदर्शन बाकी दो फिल्मो से बेहतर रहा है | फिल्म बनने कि खबरे 2016 में आयी थी परन्तु दो सालो के बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म के प्रदर्शन में कुछ खासा कमी नहीं दिखी | मुझे यह लगता है कि फिल्म हिट होगी क्योंकि फिल्म कि कहानी अच्छी है और कलाकारों द्वारा अच्छा अभिनय भी किया गया है | यह फिल्म शायद 100 करोड़ क्लब में शामिल न हो परन्तु एक अच्छा बिज़नेस करने में तो कामयाब हो ही जायगी |
Loading image...