ज्योतिष के अनुसार किन चीज़ों को उधार लेने...

R

| Updated on April 21, 2023 | Astrology

ज्योतिष के अनुसार किन चीज़ों को उधार लेने से आपके जीवन में परेशानी आ सकती है ?

4 Answers
3,233 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on March 23, 2019

अक्सर देखा जाता है लोग किस से कुछ न कुछ उधर मांगते रहते हैं | कुछ लोग पैसा उधार मांगते हैं तो कुछ लोग चीज़ें ही उधार मांग लेते हैं | आज आपको बताते हैं कि ज्योतिष के अनुसार क्या उधर नहीं लेना चाहिए , कौन सी चीज़ उधार लेने से आपके जीवन में नकारात्मकता आ सकती है |


- मुद्रिका (अंगूठी ) :-
किसी-किसी की आदत होती है, हर चीज़ मांग के पहनने की | वैसे ही अगर किसी को किसी की अंगूठी पसंद आती है और वो मांग कर पहन ले तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश ही नहीं बल्कि आप किसी मुसीबत में फस सकते हैं | शास्त्रों के अनुसार हाथों की ऊँगली हमारे स्वास्थ को दर्शाती है, और अगर आप किसी से मांग कर अंगूठी पहन लेते हैं तो यह आपके स्वास्थ को प्रभावित करती है |

- कपड़े :-
किसी दूसरे के कपड़े मांग कर पहनने से भी आप परेशानी का सामना कर सकते हैं | सबसे पहले तो शास्त्रों के अनुसार किसी दूसरे के कपड़े पहनने से आपका भाग्य आपसे नाराज हो सकता है और दूसरी बात सेहत की तरफ से देख कर किसी दूसरे के कपड़े आपके शरीर में संक्रमण भी कर सकते हैं |

- कंघा :-
किसी की कंघी भी उधार नहीं लेना चाहिए | इससे किसी दूसरे के सिर का बोझ अपने सिर में आ जाता है इसलिए किसी की कंघी का प्रयोग नहीं करना चाहिए |
Loading image...

घड़ी :-
कभी किसी से घड़ी उधार लेकर नहीं पहनना चाहिए | अगर आप किसी से घड़ी उधार लेकर पहनते हैं और उस व्यक्ति का वक़्त बुरा चल रहा होता है तो वह बुरा वक़्त आपके पास आ जाता है | इसलिए आप घड़ी किसी की उधार मांग कर नहीं पहन सकते और न ही घड़ी किसी को उपहार के रूप में देनी चाहिए |

0 Comments

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on March 28, 2019

अक्सर देखा जाता है लोग किस से कुछ न कुछ उधर मांगते रहते हैं | कुछ लोग पैसा उधार मांगते हैं तो कुछ लोग चीज़ें ही उधार मांग लेते हैं | आज आपको बताते हैं कि ज्योतिष के अनुसार क्या उधर नहीं लेना चाहिए , कौन सी चीज़ उधार लेने से आपके जीवन में नकारात्मकता आ सकती है | 


- मुद्रिका (अंगूठी ) :-
किसी-किसी की आदत होती है, हर चीज़ मांग के पहनने की | वैसे ही अगर किसी को किसी की अंगूठी पसंद आती है और वो मांग कर पहन ले तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश ही नहीं बल्कि आप किसी मुसीबत में फस सकते हैं | शास्त्रों के अनुसार हाथों की ऊँगली हमारे स्वास्थ को दर्शाती है, और अगर आप किसी से मांग कर अंगूठी पहन लेते हैं तो यह आपके स्वास्थ को प्रभावित करती है | 

Loading image... (Courtesy : brillianteers )

- कपड़े :-
किसी दूसरे के कपड़े मांग कर पहनने से भी आप परेशानी का सामना कर सकते हैं | सबसे पहले तो शास्त्रों के अनुसार किसी दूसरे के कपड़े पहनने से आपका भाग्य आपसे नाराज हो सकता है और दूसरी बात सेहत की तरफ से देख कर किसी दूसरे के कपड़े आपके शरीर में संक्रमण भी कर सकते हैं | 

Loading image... (Courtesy : festa-de-casamento )

- कंघा :-
किसी की कंघी भी उधार नहीं लेना चाहिए | इससे किसी दूसरे के सिर का बोझ अपने सिर में आ जाता है इसलिए किसी की कंघी का प्रयोग नहीं करना चाहिए | 

Loading image... (Courtesy : Pete & Pedro )

- घड़ी :-
कभी किसी से घड़ी उधार लेकर नहीं पहनना चाहिए | अगर आप किसी से घड़ी उधार लेकर पहनते हैं और उस व्यक्ति का वक़्त बुरा चल रहा होता है तो वह बुरा वक़्त आपके पास आ जाता है | इसलिए आप घड़ी किसी की उधार मांग कर नहीं पहन सकते और न ही घड़ी किसी को उपहार के रूप में देनी चाहिए |

Loading image... (Courtesy : AajTak )



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 13, 2022

क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमें किन चीजों को उधार लेने से हमारे जीवन में परेशानियां आ सकती हैं यहां पर हम आपको आज बताएंगे।

पेन :- पेन हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है वेदों के अनुसार बताया गया है कि हमें अपनी कलम को किसी के साथ नहीं बांटना चाहिए और ना ही किसी उधार लेना चाहिए। और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके तरक्की में रुकावट आ सकती है।

कंघी:- अक्सर दोस्तों आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी कंगी लाना भूल जाते हैं और दूसरों से मांग कर उसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है जो व्यक्ति दूसरों की कंगी इस्तेमाल करता है तो उसके सर का बोझ है उस व्यक्ति के ऊपर चला जाता है जो उसकी कंघी का इस्तेमाल करता है।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 21, 2023

नमक -

ज्योतिष के अनुसार नमक कभी किसी से उधार ना ले,और ना किसी क़ो नमक दे क्योकि नमक उधार लेने और किसी क़ो देने से ग्रह कमज़ोर होते है जिसके कारण आपके जीवन मे अनेको परेशानियां आती है।

पैसा -

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमें कभी किसी क़ो पैसा उधार नहीं देना चाहिए, पैसा उधार देने से धन की हानि होने लगती है और पैसे पानी की तरह खर्चा होने लगता है।Loading image...

0 Comments