अक्सर देखा जाता है लोग किस से कुछ न कुछ उधर मांगते रहते हैं | कुछ लोग पैसा उधार मांगते हैं तो कुछ लोग चीज़ें ही उधार मांग लेते हैं | आज
आपको बताते हैं कि ज्योतिष के अनुसार क्या उधर नहीं लेना चाहिए , कौन सी चीज़ उधार लेने से आपके जीवन में नकारात्मकता आ सकती है |
- मुद्रिका (अंगूठी ) :-
किसी-किसी की आदत होती है, हर चीज़ मांग के पहनने की | वैसे ही अगर किसी को किसी की अंगूठी पसंद आती है और वो मांग कर पहन ले तो
इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश ही नहीं बल्कि आप किसी मुसीबत में फस सकते हैं | शास्त्रों के अनुसार हाथों की ऊँगली हमारे स्वास्थ को दर्शाती है, और अगर आप किसी से मांग कर अंगूठी पहन लेते हैं तो यह आपके स्वास्थ को प्रभावित करती है |
Loading image... (Courtesy : brillianteers )
- कपड़े :-
किसी दूसरे के कपड़े मांग कर पहनने से भी आप परेशानी का सामना कर सकते हैं | सबसे पहले तो शास्त्रों के अनुसार किसी दूसरे के कपड़े पहनने से
आपका भाग्य आपसे नाराज हो सकता है और दूसरी बात सेहत की तरफ से देख कर किसी दूसरे के कपड़े आपके शरीर में संक्रमण भी कर सकते हैं |
Loading image... (Courtesy : festa-de-casamento )
- कंघा :-
किसी की कंघी भी उधार नहीं लेना चाहिए | इससे किसी दूसरे के सिर का बोझ अपने सिर में आ जाता है इसलिए किसी की कंघी का प्रयोग नहीं
करना चाहिए |
Loading image... (Courtesy : Pete & Pedro )
- घड़ी :-
कभी किसी से घड़ी उधार लेकर नहीं पहनना चाहिए | अगर आप किसी से घड़ी उधार लेकर पहनते हैं और उस व्यक्ति का वक़्त बुरा चल रहा होता
है तो वह बुरा वक़्त आपके पास आ जाता है | इसलिए आप घड़ी किसी की उधार मांग कर नहीं पहन सकते और न ही घड़ी किसी को उपहार के रूप में देनी चाहिए |
Loading image... (Courtesy : AajTak )