फेंगशुई के अनुसार कौन सा पौधा घर में रखन...

M

| Updated on April 17, 2019 | Astrology

फेंगशुई के अनुसार कौन सा पौधा घर में रखने से धन का लाभ होगा ?

1 Answers
1,720 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 17, 2019

फेंगशुई के बारे में कई लोग जानते हैं और कई लोग इसमें मानते भी हैं । कुछ लोग तो इसको इतना मानते हैं कि वह फेंगशुई के अनुसार ही घर बनवाते हैं और उसके आधार पर ही घर में चीज़ें लाते हैं । फेंगशुई को भारतीय वास्तु शाश्त्र के अंतर्गत माना जाता है । वास्तु शाश्त्र के अनुसार लोग अपने घर में वह सभी चीज़ों को लाते हैं जिससे उनके घर में नकारात्मक चीज़ों को प्रवेश रुक जाता है ।


आइये आज आपको बताते हैं कि फेंगशुई के अनुसार घर में कौन सा पौधा आप लगाएं जिससे घर में धन का आगमन हो । फेंगशुई के अनुसार कई ऐसी चीज़ें हैं जिसके अपने घर रखने से आप अपने घर में सकारात्मकता ला सकते हैं और साथ ही धन के आगमन का रास्ता बना सकते हैं । कई लोग धन के लिए मनी प्लांट घर में लगाते हैं पर मनी प्लांट से भी ज्यादा कारागार होता है क्रासुला का पौधा । अगर आप अपने घर में क्रासुला का पौधा लगाते हैं तो इससे आपके घर लक्ष्मी का आगमन हमेशा के लिए हो जाता है ।

आइये क्रासुला पौधे के बारें में जानते हैं :

1. फेंगशुई में क्रासुला के पौधे को मनी प्लांट का तरह ही मनी ट्री कहा जाता है। इसका काफी महत्व है और फेंगशुई में माना जाता है कि इस पौधे से पैसे आते हैं ।

2. यह पौधा छोटा सा गहरे हरे रंग का होता है , इसका फैलाव बहुत जल्दी होता है और इस पौधे को पानी की अधिक जरूरत नहीं होती ।

3. इस पौधे की खास बात यह होती है कि इसको किसी भी गीले ज़मीन पर लगाया जाता है और यह खुद से ही फैलता है, इसको धुप या छाँव कहीं पर भी लगा सकते हैं ।

4. इस पौधे की खास बात सिर्फ इतनी ही नहीं कि यह धन को चुम्बक की तरह अपने घर की ओर लाता है बल्कि यह पौधा नकारात्मक ऊर्जा को ख़त्म कर के घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश करवाता है ।

5. क्रासुला पौधे को घर के मुख्य द्वार पर दायीं ओर लगाना चाहिए यह बहुत शुभ होता है ।

Loading image... (Courtesy : Yourfortune )


0 Comments