Sports

World Cup 2019 में गौतम गंभीर के अनुसार ...

| Updated on May 16, 2019 | sports

World Cup 2019 में गौतम गंभीर के अनुसार टीम इंडिया की कमजोर कड़ी कौन है ?

1 Answers
955 views

@ramjitakediya9373 | Posted on May 16, 2019

अभी-अभी IPL का भूत सबके सिर से उतरा ही था कि अब world cup का भूत क्रिकेट के फेन्स के दिमाग में चढ़ गया | अब सभी लोग बेसब्री से World Cup 2019 match का इन्तजार कर रहें हैं | मैच की तैयारी के साथ-साथ पूरी टीम निर्धारित हो गई है | अब बस सिर्फ मैच का इंतजार है , और World Cup 2019 मैच में सिर्फ 14 दिनों का समय बचा हुआ है |


अब बात करते हैं , गौतम गंभीर उस विचार की जिसके अनुसार वह टीम इंडिया की कमजोर कड़ी के बारें में कुछ कहना चाहते हैं | गौतम गंभीर भारतीय टीम के बेतरीन बल्लेबाज़ , जिन्होंने अभी-अभी BJP की तरफ से राजनीती में अपना पहला कदम रखा है | गौतम गंभीर के अनुसार भारतीय World Cup 2019 टीम में तेज गेंदबाज की कमी है |

Article image (Courtesy : Hindustan Times )

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के बारे में बात करते हुए कहा "मुझे लगता है कि भारतीय टीम में एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को और सहयोग चाहिये। आप कह सकते हैं कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या और विजय शंकर कमी पूरी कर सकते हैं लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं। आखिर में टीम संयोजन सही रखना अहम है"

वैसे विश्व कप एक अच्छा टूर्नामेंट है, क्योकिं इसमें बहुत सी टीम एक साथ खेलेंगी | इस टूर्नामेंट की सहायता से पूरे विश्व को एक बेहतर और चैंपियन टीम मिलती है | इस टूर्नामेंट में सभी टीम के खिलाड़ियों को अपना जोहर दिखने का अच्छा मौका मिलता है, इससे और भी कई सारे मौके मिलते हैं |

Article image (Courtesy : The Wire )


0 Comments