रेस -3 के बाद क्या अब बॉबी देओल,सलमान ख...

| Updated on March 28, 2018 | Entertainment

रेस -3 के बाद क्या अब बॉबी देओल,सलमान खान की किक-2 में भी नज़र आने वाले है ?

2 Answers
699 views
R

@rohitvaliyan5367 | Posted on March 28, 2018

रेस-3 के चर्चे तो अभी से बॉलीवुड में हो रहे है | अभी फिल्म को रिलीज़ होने में वक़्त है उसके पहले ही फिल्म को लेकर सलमान खान के फेन्स काफी उत्सुकता से फिल्म का इन्तजार कर रहे है | वही दूसरी और सुनने में आया है के बॉबी देओल पर सलमान खान इस कदर मेहरबान हो गए के अब ‘किक 2’ में कास्ट कर सकते है | लगता है बॉबी देओल की फ़िल्मी दुनिया को सँभालने की जिम्मेदारी सलमान खान ने ले ली है |

ये तो सभी जानते है कि सलमान खान जिस पर भी मेहरबान हो जाते हैं उसके करियर को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए हर कोशिश करते हैं | सलमान इन दिनों एक्टर बॉबी देओल को काफी हद तक उनके फिल्मी करियर को एक बार फिर से संवारने में मदद कर रहे हैं | अपनी फिल्म ‘रेस 3’ में कास्ट करने के बाद अब सलमान उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘किक 2’ में भी कास्ट कर सकते हैं |
मिड-डे पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि सलमान ने फिल्म "यमला पगला दीवाना" फिर से के लिए एक स्पेशल सॉन्ग शूट किया | ये सब उन्होंने केवल बॉबी देओल और उनके पिता धर्मेन्द्र की खातिर किया | सलमान का मानना है कि बॉबी काफी टैलेंटेड हैं लेकिन उनकी लास्ट फिल्म में वो अनलकी रह गए | इसलिए अब वो खुद उन्हें फिल्में साइन करने के डिसिशन पर गाइड कर रहे हैं |



Loading image...

0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on June 25, 2018

मैं रोहित से सहमत हूँ क्योकि मैं देखा है की सलमान खान की बॉलीवुड में बहुत अच्छी पकड़ है और मुझे ये भी लगता है के वो दिल के काफी अच्छे है जैसे की आप लोग जानते होंगे की सलमान खान ने बहुत सारे लोगो को फिल्मो में काम दिलाया है जैसे कटरीना कैफ , जरीन खान , डेज़ी शाह और स्नेहा उल्लाल जैसे कलाकारों के नाम शामिल है इसके अलावा भी कई और नाम है और अगर मैं बताने लगा तो लिस्ट हो सकती है खत्म न हो।
हा सलमान खान ने जैसे रेस-3 में बॉबी देओल को मौका दिया हो सकता है किक-2 में भी दे ।

Loading image...
0 Comments