अनंत कुमार बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री रहें जिनका रविवार रात को करीब 2 बजे निधन हो गया । अनंत कुमार पिछले कुछ समय से कैंसर की भयानक बीमारी से पीड़ित थे । भारत के प्रधान मंत्री "नरेंद्र मोदी " ने अनंत कुमार की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है । अनंत कुमार कर्नाटक में BJP के फायरब्रांड नेता रहे हैं ।
एक खबर के अनुसार अनंत कुमार की मौत पर देश के राष्ट्रियपति और प्रधान मंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया । मोदी जी ने कहा "वह विलक्षण नेता थे, जो कि काफी कम उम्र में ही सार्वजनिक जीवन में आए और बहुत परिश्रम एवं करुणा के साथ लोगों की सेवा की । अच्छे कार्यों की वजह से उनको हमेशा याद किया जाएगा "
आइये जानते हैं, अनंत कुमार के बारें में कुछ खास बातें :-
- अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को बेंगलुरु में हुआ ।
- अनंत कुमार के पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय साल 2014 से रहे ,रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ।
- अनंत कुमार को कर्नाटक में फायरब्रांड नेता के नाम से जाना जाता था ।
- अनंत कुमार कर्नाटक में बीजेपी को स्थापित करने वाले एक दिग्गज नेता में से एक थे ।
- यह भारत के ऐसे पहले नेता थे जिन्होंने अपनी निजी वेबसाइट लांच की । www.dataindia.com और www.ananth.org.
- अनंत कुमार अपनी योग्यता के चलते सबसे कम उम्र में केबिनेट मंत्री रहे |
Loading image...