Asia Cup 2018 का विजेता कौन होगा, भारत य...

R

| Updated on September 28, 2018 | Sports

Asia Cup 2018 का विजेता कौन होगा, भारत या बांग्लादेश ?

1 Answers
1,672 views
S

@seemathakur4310 | Posted on September 28, 2018

Asia Cup 2018 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला है, जहाँ एक तरफ अनुभवी भारतीय टीम है वहीं दूसरी ओर अधिक अनुभवी न सही परन्तु सभी बड़ी टीमों को टक्कर दे रही बंगलादेशी टीम है | इस तरफ से भारत का प्रतिनिधित्व कप्तान के रूप में रोहित शर्मा कर रहे हैं और उस ओर बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तज़ा हैं | बांग्लादेश और भारत की टक्कर इससे पहले भी कई बार हुई है जिसमे बड़े मैचों की गिनती में वह मैच आते हैं जिनमे बांग्लादेश ने भारत के ऊपर जीत हासिल की | यह साल 2016 का चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला था जहाँ भारत को बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा था | हार इसलिए भी बड़ीथी क्योंकि हार बांग्लादेश से थी, जोकि भारत से बहुत बाद में अस्तित्व में आयी और उसे विश्व में उतनी ख्याति नहीं प्राप्त जितनी भारत को है |


Loading image...

भारत के कप्तान रोहित शर्मा हर मैच के साथ एक अच्छी रणनीति के साथ खेल में उतर रहे हैं, धोनी टीम को एक अच्छी दिशा प्रदान कर रहे हैं, शिखर धवन अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और भुवनेश्वरकुमार - जसप्रीत बुमराह कि जोड़ी मैच में विकेट लेने में कामयाब होती जा रही है | साथ ही विराट कोहली के न होने पर टीम में या उनके प्रदर्शन में कुछ खासा बदलाव नज़र नहीं आ रहा है |

Loading image...

बांग्लादेश की टीम भारत से बिलकुल विपरीत हर मैच के साथ एक नई कठिनाई का सामना कर रही है | कभी किसी को फ्रैक्चर हो रहा है तो किसी कि ऊँगली में चोट लग रही है | इसके बावजूद भी बांग्लादेशी टीम खुद को फाइनल तक ले जाने में कामयाब हुई है | प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुर्तज़ा ने कहा "आज जब हम पीछे मुड़कर देखते है तो 2012 के फाइनल में पहुंचकर भी हमे यकीन नहीं हुआ था कि हम वहां तक पहुँच चुके हैं क्योंकि तब हम बड़ी टीमों से मैच जीतने के आदी नहीं थे, परन्तु अब समय बदल गया है, अब तो आये दिन हम बड़ी टीमों के साथ खेलते हैं | इस साल हम अपने दो सबसे ज्यादा अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों के बिना फाइनल में पहुंचे हैं, जोकि टीम के लिए बहुत ख़ुशी की बात है | मुझे लगता है टीम के सभी लड़को को बहुत खुश होना चाहिए और सीखना चाहिए कि आखिरी बॉल तक डटे रहना ही हमारा लक्ष्य है |"

Loading image...

शिखर धवन ने बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाले फाइनल मैच के विषय में कहा कि "हालाँकि सभी लोग पाकिस्तान और भारत के बीच फाइनल होने की उम्मीद कर रहे थे परन्तु यह भी अच्छी बात है की भारत का मैच बांग्लादेश के साथ होगा | यह बहुत बड़ी बात है कि बांग्लादेश पाकिस्तान को हराकर फ़ाइनल में पहुँच गया, इसलिए नहीं कि पकिस्तान बड़ी टीम है परन्तु इसलिए कि बांग्लादेश का प्रदर्शन बहुत बड़ारहा है |"

यह मैच 28 सितम्बर के दिन दुबई में होने जा रहा है, जहां दोनों टीम आपस में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी | यह तो सत्य है कि भारतीय टीम बांग्लादेश से बहुत बड़ी और अनुभवी है परन्तु बांग्लादेशी टीम के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है | सभी तरह से देखें तो भारत के जीतने के आंकड़े मजबूत है परन्तु घायल शेर भी कुछ कम खतरनाक नहीं होता, जो इस वक़्त बांग्लादेश है |

0 Comments