कृष्ण जन्माष्टमी मेरे लिए उन त्योहारों में से एक है, जो मुझे मेरे बचपन की ओर खींच कर ले जाता है और याद दिलाता है कैसे माँ मंदिर और कृष्ण झूला सजाती थी और बाबा कैसे बाज़ार से मिठाइयां लाते थे | ऐसे में मेरी माँ सुबह से ही कृष्ण भक्ति के रंग उड़ेलती थी और घर में कृष्ण भजन शुरू हो जाते थे |
Loading image...