Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अनीता कुमारी

Home maker | पोस्ट किया | ज्योतिष


जन्माष्टमी के लिए सबसे बढ़िया कृष्ण भजन बताओं ?


11
0




Content Coordinator | पोस्ट किया


कृष्ण जन्माष्टमी मेरे लिए उन त्योहारों में से एक है, जो मुझे मेरे बचपन की ओर खींच कर ले जाता है और याद दिलाता है कैसे माँ मंदिर और कृष्ण झूला सजाती थी और बाबा कैसे बाज़ार से मिठाइयां लाते थे | ऐसे में मेरी माँ सुबह से ही कृष्ण भक्ति के रंग उड़ेलती थी और घर में कृष्ण भजन शुरू हो जाते थे |

 

Letsdiskuss

 
 
तो चलिए आज मैं आपसे अपनी माँ की पसंदीदा भजन शेयर करती हूँ -
 
 
 
- बड़ा नटखट है रे -
 
 
 
- कृष्ण गोविंद गोपाला -
 
 
 
 
- आरती कुञ्ज बिहारी की -
 
 
- श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम -

 


6
0

| पोस्ट किया


जैसा कि जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही जल्द आने वाला है और मुझे इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है और रहे भी क्यों ना क्योंकि मेरे नटखट श्री कृष्ण जी मुझे सबसे अधिक प्रिय लगते हैं जन्माष्टमी के समय में भजन कीर्तन करती हूं आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की जन्माष्टमी के लिए सबसे बढ़िया भजन कीर्तन कौन से हैं।

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

आरती कुंज बिहारी की

कृष्ण जी का जन्म हुआ नंद के घराने में।

कृष्ण गोविंद गोपाला

बड़ा नटखट है रे

मुरली जोर की बजाई

जरा इनको बता दे कान्हा।Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


श्री कृष्ण के जन्मदिन यानि जन्मआष्ट्मी के लिए हम यहाँ पर कुछ बढ़िया कृष्ण भजन के नाम बातएंगे आप जन्माष्टमी के दिन हमारे द्वारा बताये गए भजन क़ो जरूर सुने -

•बलिहारी बलिहारी नंदन लाल की
•श्री कृष्ण हरि गोविन्द मुरारी
•कान्हा क़ो माखन भावो रे
•छोटी छोटी गैया छोटे -छोटे ग्वाले
•कृष्ण की लीला तू ही जाने
•मै माखन नहीं खायो
•झूला झूले नंदलाल
•गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो
•हे!गोपाल कृष्ण करू तेरी आरती

Letsdiskuss


5
0

');