Entertainment / Lifestyle

भूत पुलिस फिल्म रिव्यू क्या हंसाने में क...

image

| Updated on September 26, 2021 | entertainment

भूत पुलिस फिल्म रिव्यू क्या हंसाने में कामयाब होती है ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म ?

1 Answers
294 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on September 26, 2021

भूत पोलिस फिल्म का रिव्यु थोड़ा ही हँसाने मे कामयाब हुआ है। इस फिल्म मे सैफ अली खान ने भूमिका निभाई है। तथा इसका निर्देशन तथा लेखन पवन कृपलानी द्वारा किया गया है। इस फिल्म की शुरुआत मे अंधविश्वास की आड़ मे होने वाली ठगी को दर्शाया गया है। इस फिल्म मे भूत होने या ना होने मे कन्फ्यूज दिखाने की कोशिश की है पर सफल नहीं हो सके। सैफ अली खान के साथ साथ इस फिल्म मे अर्जुन कपूर, यामी गौतम धर, जेकलिन फरनेनडिस जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है। Loading image...

1 Comments