| पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
भूत पोलिस फिल्म का रिव्यु थोड़ा ही हँसाने मे कामयाब हुआ है। इस फिल्म मे सैफ अली खान ने भूमिका निभाई है। तथा इसका निर्देशन तथा लेखन पवन कृपलानी द्वारा किया गया है। इस फिल्म की शुरुआत मे अंधविश्वास की आड़ मे होने वाली ठगी को दर्शाया गया है। इस फिल्म मे भूत होने या ना होने मे कन्फ्यूज दिखाने की कोशिश की है पर सफल नहीं हो सके। सैफ अली खान के साथ साथ इस फिल्म मे अर्जुन कपूर, यामी गौतम धर, जेकलिन फरनेनडिस जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है।
0 टिप्पणी