Teacher | पोस्ट किया |
बिग बॉस चार की विजेता स्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी मन की बात करते हुए कहा की वह बिग बॉस के सीजन 12 में करणवीर बोहरा को winner बनते हुए देखना चाहती है | उन्होंने अपनी तरफ से करणवीर बोहरा के लिए दर्शको का ढेर सारा समर्थन माँगा है , और कहा है की वो इस शो को जीतने के लायक है क्योंकि जैसे वो घर के बाहर है वैसे ही वो घर के अंदर है |
0 टिप्पणी