बिग बॉस चार की विजेता स्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी मन की बात करते हुए कहा की वह बिग बॉस के सीजन 12 में करणवीर बोहरा को winner बनते हुए देखना चाहती है | उन्होंने अपनी तरफ से करणवीर बोहरा के लिए दर्शको का ढेर सारा समर्थन माँगा है , और कहा है की वो इस शो को जीतने के लायक है क्योंकि जैसे वो घर के बाहर है वैसे ही वो घर के अंदर है |
Loading image...
श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर सांझा करते हुए कहा की करणवीर बोहरा हमेशा मुझे "मम्मी" कहकर पुकारते है और उन्होंने कहा की करणवीर मुझे हमेशा कहते है
|
"मम्मी जिंदगी की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपने आप को और ज्यादा खुश शख्स के रूप में देखने के लिए हर दिन एक एक नया मौका मिलता है" और उसने 'बिग बॉस' के घर में यह साबित कर दिखाया है।
श्वेता तिवारी ने कहा की जबसे करणवीर वोहरा बिग बॉस के घर में गए है में उन पर और ज्यादा गर्व महसूस करने लगी हूँ | श्वेता ने आगे कहा, 'कृपया हर कोई करणवीर वोहरा को अपना प्यार और समर्थन दे और उसे विजेता के रूप में लौटने का मौका दे।