Media specialist | पोस्ट किया
फिल्म " गुप्त " से अपने करियर की पहचान बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के fans के लिए जल्दी एक अच्छी खबर आने वाली है | गुप्त फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय ने बताया की वह इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है | उन्होंने अपने एक इंटरव्यू मैं बताया की अभी उनके पास गुप्त फिल्म के सीक्वल की कोई कहानी नहीं है लेकिन उनके दिमाग में इसके सीक्वल को लेकर पूरा आईडिया है क्योंकि गुप्त फिल्म की एंडिंग में सब ठीक हो गया था , और वह इस सीक्वल में कुछ नया करना चाहते है |
0 टिप्पणी