बॉबी देओल की किस फिल्म का सीक्वल आने वाल...

| Updated on February 27, 2019 | Entertainment

बॉबी देओल की किस फिल्म का सीक्वल आने वाला है ?

1 Answers
629 views
K

@komalverma6596 | Posted on February 27, 2019

फिल्म " गुप्त " से अपने करियर की पहचान बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के fans के लिए जल्दी एक अच्छी खबर आने वाली है | गुप्त फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय ने बताया की वह इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है | उन्होंने अपने एक इंटरव्यू मैं बताया की अभी उनके पास गुप्त फिल्म के सीक्वल की कोई कहानी नहीं है लेकिन उनके दिमाग में इसके सीक्वल को लेकर पूरा आईडिया है क्योंकि गुप्त फिल्म की एंडिंग में सब ठीक हो गया था , और वह इस सीक्वल में कुछ नया करना चाहते है |


Loading image...
(courtesy -timesnownews )

डायरेक्टर राजीव राय ने यह भी बताया की वह पिछले साल से 3 से 4 स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे थे, इसलिए अभी उन्होंने इस सीक्वल को ले कर कुछ काम शुरू नहीं किया लेकिन वह अप्रैल तक अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान कर देंगे |

0 Comments