कौन सी चीजें खाने से बाल दोबारा उगने शुर...

image

| Updated on November 15, 2023 | Health-beauty

कौन सी चीजें खाने से बाल दोबारा उगने शुरू हो जाते हैं?

3 Answers
511 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 21, 2023

कुछ चीजें ऐसी हैं यदि आप इन्हें खाना शुरू कर देंते है,तो आपके‌ बाल दोबारा से उगने शुरू हो जाएंगे -

अंडे में प्रोटीन और बायोटीन पाया जाता है, यें दोनों चीजें बालों के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है,रोजाना एक अंडा खाने से प्रोटीन और बायोटिन बालो को प्राप्त होगा, जिससे बाल दोबारा से उगने शुरू हो जायेंगे।

पालक में फोलेट, आयरन तथा विटामिन 'ए' विटामिन 'सी' आदि पोषक तत्व पाये जाते हैं जो बालों को दोबारा उगाने में सहायक हैं। फोलेट लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में भी काफ़ी मददगार होता है,जो बालों को ऑक्सीजन पहुंचाती है।Loading image...

और पढ़े- ठंडी मे बाल झड़ने से रोकने के क्या उपाय हैं?

4 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on February 22, 2023

अक्सर आपने बहुत से लोगों के मुंह से सुना होगा कि उनके बाल झड़ चुके हैं और दोबारा उगने के लिए नाम ही ले रहे हैं ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं है आज मैं आपको यहां पर कुछ घरेलू उपाय बताऊंगी जिनको अपनाने के बाद आपके बाल दोबारा उगने शुरू हो जाएंगे ।

इसके लिए आपको रोजाना एक अंडे का सेवन करना होगा क्योंकि अंडे में प्रोटीन और बायोटीन की मात्रा अच्छी पाई जाती है जो हमारे बालों को दोबारा उगने में हमारी मदद करते हैं। इसके अलावा आप पालक को अपने आहार में शामिल करके अपने बालों को दोबारा उगाने में मदद ले सकते हैं।Loading image...

और पढ़े- दही और बेसन बालों में लगाने के क्या फायदे हैं ?

4 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on November 14, 2023

सभी लोग चाहते है कि उनके लंबे घने बाल है,लेकिन कई नुस्खे अपनाने के बाद भी बाल नहीं बढ़ते है।बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए बहुत सी चीजें अपनाते लेकिन फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिलता है। लेकिन कुछ चीजों क़ो अपनी डाइट में शामिल करने से अंदरूनी रूप से बाल बढ़ने लगते है।

चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है कि इन चीजों क़ो खाने से बाल दोबारा उगने लगते है -

बालों के लिए पालक खाना बहुत ही फायदेमंद होता है, क्योंकि पालक मे आयरन भरपूर मात्रा मे पाया जाता है। जब शरीर में आयरन की कमी होने लगती है, तो बाल झड़ने लगते हैं,इसलिए आप रोजाना अपनी डाइट मे पालक शामिल करे जिससे आपके बाल झड़ जाते है वह फिर से उगने शुरू हो जाते है।

Loading image...

4 Comments