कुछ चीजें ऐसी हैं यदि आप इन्हें खाना शुरू कर देंते है,तो आपके बाल दोबारा से उगने शुरू हो जाएंगे -
अंडे में प्रोटीन और बायोटीन पाया जाता है, यें दोनों चीजें बालों के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है,रोजाना एक अंडा खाने से प्रोटीन और बायोटिन बालो को प्राप्त होगा, जिससे बाल दोबारा से उगने शुरू हो जायेंगे।
पालक में फोलेट, आयरन तथा विटामिन 'ए' विटामिन 'सी' आदि पोषक तत्व पाये जाते हैं जो बालों को दोबारा उगाने में सहायक हैं। फोलेट लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में भी काफ़ी मददगार होता है,जो बालों को ऑक्सीजन पहुंचाती है।