कौन सी चीजें खाने से बाल दोबारा उगने शुरू हो जाते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


कौन सी चीजें खाने से बाल दोबारा उगने शुरू हो जाते हैं?


44
0




Occupation | पोस्ट किया


कुछ चीजें ऐसी हैं यदि आप इन्हें खाना शुरू कर देंते है,तो आपके‌ बाल दोबारा से उगने शुरू हो जाएंगे -

अंडे में प्रोटीन और बायोटीन पाया जाता है, यें दोनों चीजें बालों के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है,रोजाना एक अंडा खाने से प्रोटीन और बायोटिन बालो को प्राप्त होगा, जिससे बाल दोबारा से उगने शुरू हो जायेंगे।

पालक में फोलेट, आयरन तथा विटामिन 'ए' विटामिन 'सी' आदि पोषक तत्व पाये जाते हैं जो बालों को दोबारा उगाने में सहायक हैं। फोलेट लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में भी काफ़ी मददगार होता है,जो बालों को ऑक्सीजन पहुंचाती है।Letsdiskuss

और पढ़े- ठंडी मे बाल झड़ने से रोकने के क्या उपाय हैं?


22
0

| पोस्ट किया


अक्सर आपने बहुत से लोगों के मुंह से सुना होगा कि उनके बाल झड़ चुके हैं और दोबारा उगने के लिए नाम ही ले रहे हैं ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं है आज मैं आपको यहां पर कुछ घरेलू उपाय बताऊंगी जिनको अपनाने के बाद आपके बाल दोबारा उगने शुरू हो जाएंगे ।

इसके लिए आपको रोजाना एक अंडे का सेवन करना होगा क्योंकि अंडे में प्रोटीन और बायोटीन की मात्रा अच्छी पाई जाती है जो हमारे बालों को दोबारा उगने में हमारी मदद करते हैं। इसके अलावा आप पालक को अपने आहार में शामिल करके अपने बालों को दोबारा उगाने में मदद ले सकते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- दही और बेसन बालों में लगाने के क्या फायदे हैं ?


22
0

| पोस्ट किया


सभी लोग चाहते है कि उनके लंबे घने बाल है,लेकिन कई नुस्खे अपनाने के बाद भी बाल नहीं बढ़ते है।बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए बहुत सी चीजें अपनाते लेकिन फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिलता है। लेकिन कुछ चीजों क़ो अपनी डाइट में शामिल करने से अंदरूनी रूप से बाल बढ़ने लगते है।

चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है कि इन चीजों क़ो खाने से बाल दोबारा उगने लगते है -

बालों के लिए पालक खाना बहुत ही फायदेमंद होता है, क्योंकि पालक मे आयरन भरपूर मात्रा मे पाया जाता है। जब शरीर में आयरन की कमी होने लगती है, तो बाल झड़ने लगते हैं,इसलिए आप रोजाना अपनी डाइट मे पालक शामिल करे जिससे आपके बाल झड़ जाते है वह फिर से उगने शुरू हो जाते है।

Letsdiskuss


20
0

');