क्या विकलांग व्यक्तियों को होम लोन मिल स...

| Updated on April 15, 2023 | News-Current-Topics

क्या विकलांग व्यक्तियों को होम लोन मिल सकता है ?

3 Answers
1,393 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on January 18, 2019

भारत में बैंकों द्वारा लोगों को होम लोन की सुविधा दी जाती है| इस सुविधा का लाभ हर व्यक्ति ले सकता है फिर वह चाहे विकलांग हो या स्वस्थ| होम लोन के लिए हर कोई मान्य है पर इसके लिए बैंको द्वारा कुछ नियम, कायदे बनाये गए हैं जो ऋणकर्ता को पूरे करने होते हैं|

Loading image...

सौजन्य: बिजनेस टुडे

कैसे मिलता है विकलांग इंसान को होम लोन?

विकलांग व्यक्ति को बैंक से होम लोन का आवेदन करना होगा व उसे वह सब औपचारिक शर्तें पूरी करनी होगी जो हर ऋणकर्ता द्वारा की जाती हैं| होम लोन के लिए हर बैंक की अपनी ही प्रक्रिया है जिसे बैंक होम लोन देने से पूर्व करता है और ग्राहक को ऋण देता है|

किस किस बैंक से ले सकते हैं विकलांग लोन?

कोई भी व्यक्ति जो शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं है वह किसी भी बैंक से लोन ले सकता है साथ ही अगर कोई बैंक सभी शर्तों के पूर्ण होने के बावजूद भी किसी विकलांग को होम लोन नहीं देता या उसे परेशान करता है तो उस बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है व विकलांगों के लिए कई राज्यों द्वारा होम लोन से संबंधित योजनाएं भी जारी की जाती हैं जिनका लाभ विकलांग लोग ले सकते हैं|

और पढ़े- होम लोन सरेंडर करना चाहिए या नहीं ?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 13, 2023

आप जानना चाहते हैं कि क्या विकलांग व्यक्ति को होम लोन मिल सकता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिल्कुल विकलांग व्यक्ति को भी सामान्य व्यक्ति की तरह होम लोन मिल सकता है। इसके लिए विकलांग व्यक्ति को कुछ नियम का पालन करना होगा जैसे कि बैंक से होम लोन का आवेदन करना होगा इसके अलावा विकलांग व्यक्ति किसी भी बैंक से होम लोन ले सकता है जैसे कि पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक। यदि कोई व्यक्ति विकलांग व्यक्ति को होम लोन देने से मना करता है तो उसके द्वारा विकलांग व्यक्ति शिकायत दर्ज करवा सकता है।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 14, 2023

जी हाँ बिल्कुल विकलांग व्यक्तियों को होम लोन मिल सकता है, विकलांग व्यक्तियों को होम लोन आंध्र बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक से 5लाख तक का होम लोन मिल सकता है,5लाख लोन मे उन्हें प्रतिवर्ष 5 से 8%ब्याज देना पड़ता है।विकलांग व्यक्तियों क़ो होम लोन का आवेदन करने के लिए बैंक की पासबुक फोटो कॉपी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासवर्ड साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट की जरूर पड़ती है, और उन्हें 1-5दिन अंदर लोन मिल जाता है और वह लोन के पैसे से अपना कोई भी छोटा -बड़ा व्यापार शुरू कर सकते है।

Loading image...

और पढ़े- कितने तरह के होम लोन होते हैं, और इसके लिए क्या क्या डोक्युमेन्ट लगते है?

0 Comments