कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स होते है जिनका सेवन करने से शरीर का वजन कम किया जा सकता है :-
•बादाम का रोजाना सेवन करने से वजन कम किया जा सकता है,क्योंकि बादाम मे कैलोरी बहुत कम मात्रा मे पायी जाती है क्योंकि एक मुट्ठी बादाम मे 500 कैलोरी पायी जाती है रोजाना यदि आप 4-5बादाम खाते हो तो आपकी बॉडी मे कोलेस्टॉल काफ़ी मात्रा मे कम होगा और 1-2महीने मे वजन भी कम हो जाएगा।
•खजूर का सेवन करने से वजन कम कर सकते है, क्योंकि खजूर मे फाइबर की मात्रा अधिक होती है यदि आप रोजाना एक्सरसाइज करते है और एक्सरसाइज करने के बाद 3-4खजूर खाते है, तो धीरे -धीरे वजन कम होने लगेगा।
Loading image...