Others

क्या आप बता सकते हैं हीरा क्यों चमकता है...

M

| Updated on October 15, 2022 | others

क्या आप बता सकते हैं हीरा क्यों चमकता है ?

2 Answers
856 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on April 7, 2019

हीरा जो सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक ऐसी चमक को कहते हैं, जो अँधेरे में भी सबसे अलग दिखाई देता है | हीरा जिसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह कोयले के बीच रह कर भी अपनी चमक को बरक़रार रखता है | कोयले की खदान में रहने के बाद भी हीरा अपनी चमक, मजबूती , खूबसूरती और अपने गुण को कभी नहीं खोता | हमने बस हमेशा से यही सुना है कि हीरे का हार, हीरे की अंगूठी, और जैसे ही हीरा नाम सुनते हैं मानो उसको चमक हमारी आँखों में आ जाती है , पर क्या कभी आपने ये सोचा कि हीरा चमकता क्यों है ?


हीरा बहुत ही नाजुक दिखता है, पर उतना ही मजबूत है | यह पूरी तरह पारदर्शी होता है, जितना यह सुन्दर होता है उतना ही यह खतरनाक भी होता है | हीरा कांच को काटने के काम में लाया जाता है |
हीरा चमकदार क्यों होता है :-

हीरा कोयले की खदान में पाया जाता है | जब हीरा कोयले की खदान से निकलता है तब यह इतना सुन्दर नहीं होता | उसको कारीगरों द्वारा सुन्दर बनाया जाता है | हीरे का अपवर्तनांक 2.42 होता है , हीरे को इस तरह काट कर बनाया जाता है कि उसमें जब प्रकाश पड़ता है तो उसके अंदर के अपवर्तन के कारण प्रकाश पड़ता है तो उसके अंदर के कटे हुए भाग उस रौशनी को पूरे हीरे के अंदर फैला देते हैं , और सारी रौशनी हीरे के अंदर ही सिमट जाती है | जिससे हीरा चमकता है |

Loading image... (Courtesy : Dearborn Jewelers )


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 15, 2022

आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आखिर हीरा क्यों चमकता है। हीरा तो आप सभी ने देखा ही होगा जिसकी कीमत है दुनिया में सबसे अधिक है होती है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि हीरा कोयले की खान से निकलता है फिर भी वह अपनी चमक को बरकरार रखता है। हीरे से अंगूठी बनाई जाती है और वह बहुत ही चमकदार होती है आइए हीरे के चमकने का कारण जानते हैं। हीरे को कुछ इस तरह से काटा जाता है कि जब उसमे प्रकाश पड़ता है तो उसके अंदर के अपवर्तन के कारण प्रकाश पड़ता है तो उसके अंदर के कटे हुए भाग उस रोशनी के अंदर पूरी तरह से फैला देता है और सारी रोशनी हीरे के अंदर इकट्ठा हो जाती है इसलिए हीरा चमकने लगता है ।Loading image...

0 Comments
क्या आप बता सकते हैं हीरा क्यों चमकता है ? - letsdiskuss