क्या आप बता सकते हैं हीरा क्यों चमकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


क्या आप बता सकते हैं हीरा क्यों चमकता है ?


2
0




| पोस्ट किया


आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आखिर हीरा क्यों चमकता है। हीरा तो आप सभी ने देखा ही होगा जिसकी कीमत है दुनिया में सबसे अधिक है होती है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि हीरा कोयले की खान से निकलता है फिर भी वह अपनी चमक को बरकरार रखता है। हीरे से अंगूठी बनाई जाती है और वह बहुत ही चमकदार होती है आइए हीरे के चमकने का कारण जानते हैं। हीरे को कुछ इस तरह से काटा जाता है कि जब उसमे प्रकाश पड़ता है तो उसके अंदर के अपवर्तन के कारण प्रकाश पड़ता है तो उसके अंदर के कटे हुए भाग उस रोशनी के अंदर पूरी तरह से फैला देता है और सारी रोशनी हीरे के अंदर इकट्ठा हो जाती है इसलिए हीरा चमकने लगता है ।Letsdiskuss


1
0

Delhi Press | पोस्ट किया


हीरा जो सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक ऐसी चमक को कहते हैं, जो अँधेरे में भी सबसे अलग दिखाई देता है | हीरा जिसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह कोयले के बीच रह कर भी अपनी चमक को बरक़रार रखता है | कोयले की खदान में रहने के बाद भी हीरा अपनी चमक, मजबूती , खूबसूरती और अपने गुण को कभी नहीं खोता | हमने बस हमेशा से यही सुना है कि हीरे का हार, हीरे की अंगूठी, और जैसे ही हीरा नाम सुनते हैं मानो उसको चमक हमारी आँखों में आ जाती है , पर क्या कभी आपने ये सोचा कि हीरा चमकता क्यों है ?


हीरा बहुत ही नाजुक दिखता है, पर उतना ही मजबूत है | यह पूरी तरह पारदर्शी होता है, जितना यह सुन्दर होता है उतना ही यह खतरनाक भी होता है | हीरा कांच को काटने के काम में लाया जाता है |
हीरा चमकदार क्यों होता है :-

हीरा कोयले की खदान में पाया जाता है | जब हीरा कोयले की खदान से निकलता है तब यह इतना सुन्दर नहीं होता | उसको कारीगरों द्वारा सुन्दर बनाया जाता है | हीरे का अपवर्तनांक 2.42 होता है , हीरे को इस तरह काट कर बनाया जाता है कि उसमें जब प्रकाश पड़ता है तो उसके अंदर के अपवर्तन के कारण प्रकाश पड़ता है तो उसके अंदर के कटे हुए भाग उस रौशनी को पूरे हीरे के अंदर फैला देते हैं , और सारी रौशनी हीरे के अंदर ही सिमट जाती है | जिससे हीरा चमकता है |

Letsdiskuss (Courtesy : Dearborn Jewelers )



1
0

');