Others

क्या आपके पास स्टार्ट-अप्स के कुछ अच्छे ...

R

Ram kumar

| Updated on May 11, 2022 | others

क्या आपके पास स्टार्ट-अप्स के कुछ अच्छे आईडिया हैं?

3 Answers
383 views
logo

@rinkipandey9448 | Posted on May 8, 2022

यहां दो बेहतरीन स्टार्टअप के बारे में बताने जा रहे हैं। आप रद्दी बेचने का भी बिजनेस कर सकते हैं या बहुत आसान इसमें कमीशन भी मिलता है। कागज अखबार की रद्दी इकट्ठा करके उसे थोक मार्केट में बेचने से अच्छी इनकम मिलती है। इसके अलावा दूसरा काम है जैसे बहुत से लोग होते हैं जिनको बैंक, कोर्ट कचहरी आदि का काम करने में परेशानी होती है ऐसे में उनकी आप मदद करके उसे अच्छा कमीशन ले सकते हैं।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 10, 2022

आइए आज हम आपको स्टार्टअप के दो सबसे अच्छे आईडिया बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से आईडिया है। यदि आप स्टार्टअप का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपने घर में किराने की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। और दूसरा बेहतरीन आईडिया यह है कि आप लोगों की मदद कोट कचहरी में उनके दस्तावेज जमा करने में या फिर उनके कागजात बनवाने में उनकी मदद करके अच्छी कमीशन कमा सकते हैं।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 10, 2022

आज हम यहाँ पर बिज़नेस स्टार्ट -अप्प्स के कुछ बेस्ट आईडिया बताएंगे जिनको आप कर सकते है। सबसे पहले आप कोई भी बिज़नेस करते है, तो उस बिज़नेस को कैसे किस जगह पर करना है इन सब की इनफार्मेशन अच्छे से होनी चाहिए तभी आप बिज़नेस अच्छे से कर सकते है। तथा किस चीज बिज़नेस मर्केट मे कहा पर करना चाहिए, कहा पर सबसे ज्यादा बिज़नेस चलेगा इन सब का आईडिया होना चाहिए।

फोटो कॉपी शॉप :-

आज कल हर स्कूलों, कार्यालयों, कॉलेजो, बैंको आदि सब जगहों पर डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगती है। ऐसे मे आप स्कूल, कॉलेज के आस -पास कही पर भी फोटो कॉपी शॉप खोल सकते है, जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Loading image...

0 Comments