क्या आपके पास स्टार्ट-अप्स के कुछ अच्छे आईडिया हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


क्या आपके पास स्टार्ट-अप्स के कुछ अच्छे आईडिया हैं?


10
0




| पोस्ट किया


आइए आज हम आपको स्टार्टअप के दो सबसे अच्छे आईडिया बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से आईडिया है। यदि आप स्टार्टअप का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपने घर में किराने की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। और दूसरा बेहतरीन आईडिया यह है कि आप लोगों की मदद कोट कचहरी में उनके दस्तावेज जमा करने में या फिर उनके कागजात बनवाने में उनकी मदद करके अच्छी कमीशन कमा सकते हैं।Letsdiskuss


4
0

Occupation | पोस्ट किया


आज हम यहाँ पर बिज़नेस स्टार्ट -अप्प्स के कुछ बेस्ट आईडिया बताएंगे जिनको आप कर सकते है। सबसे पहले आप कोई भी बिज़नेस करते है, तो उस बिज़नेस को कैसे किस जगह पर करना है इन सब की इनफार्मेशन अच्छे से होनी चाहिए तभी आप बिज़नेस अच्छे से कर सकते है। तथा किस चीज बिज़नेस मर्केट मे कहा पर करना चाहिए, कहा पर सबसे ज्यादा बिज़नेस चलेगा इन सब का आईडिया होना चाहिए।

फोटो कॉपी शॉप :-

आज कल हर स्कूलों, कार्यालयों, कॉलेजो, बैंको आदि सब जगहों पर डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगती है। ऐसे मे आप स्कूल, कॉलेज के आस -पास कही पर भी फोटो कॉपी शॉप खोल सकते है, जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


यहां दो बेहतरीन स्टार्टअप के बारे में बताने जा रहे हैं। आप रद्दी बेचने का भी बिजनेस कर सकते हैं या बहुत आसान इसमें कमीशन भी मिलता है। कागज अखबार की रद्दी इकट्ठा करके उसे थोक मार्केट में बेचने से अच्छी इनकम मिलती है। इसके अलावा दूसरा काम है जैसे बहुत से लोग होते हैं जिनको बैंक, कोर्ट कचहरी आदि का काम करने में परेशानी होती है ऐसे में उनकी आप मदद करके उसे अच्छा कमीशन ले सकते हैं।

Letsdiskuss


4
0

');