| पोस्ट किया | खेल
(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया
आईपीएल में हर दिन न जाने कितने रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। कई ऐसे भी हैं जो आज तक एक कीर्तिमान हैं लेकिन कई बार यह रिकॉर्ड अनचाहे होते हैं और खिलाड़ी न चाहते हुए भी इन्हें अपने नाम कर जाते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड आईपीएल 2018 के दौरान कल बना। कल आईपीएल में एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा था।
इस मैच के दौरान हैदराबाद के खिलाड़ी बासिल थंपी अपने नाम ऐसा एक रिकॉर्ड कर गए जो बेहद शर्मनाक हो गया। यह रिकॉर्ड वह कतई अपने नाम दर्ज कराना तो नही चाहते होंगे लेकिन कहते हैं न क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है और इसमें कब क्या हो जाये यह कहना मुश्किल होता है। आइये अब आपको बता दें कि क्या है वह रिकॉर्ड और कैसे बन गया?
दरअसल इस मैच में बासिल थंपी ने अपने चार ओवर के कोटे में 70 रन लुटा दिया और इस तरह वह आईपीएल में किसी एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। खास बात यह है कि उनसे पहले भी यह रिकॉर्ड हैदराबाद के ही खिलाड़ी गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम दर्ज था। यह रिकॉर्ड शर्मा ने 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बनाया था |
जब उन्होंने चार ओवर में 66 रन दे दिए थे। आपको यह बता दें कि थंपी को यूं तो उनकी यॉर्कर गेंदों के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार वह इस अनचाहे रिकॉर्ड की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।
0 टिप्पणी