वैसे कश्मीर की बराबरी कोई भी जगह नहीं कर सकती | क्योकि कश्मीर तो अपने आप में धरती का स्वर्ग है | अगर हम दूसरा कश्मीर किसी को कह सकते हैं, तो जम्मू में स्थित पत्नीटॉप एक जगह है, जिसे दूसरा कश्मीर कहा जाता है |
पत्नीटॉप जम्मू की एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जो जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू से 108 किमी की दूरी पर स्थित है | यह जगह जितनी प्राकर्तिक रूप से खूबसूरत है, उतनी ही देखने में अनोखी | पत्नीटॉप सौंदर्य से भरपूर एक ऐसी जगह है, जो समुद्र तल से 6400 फुट की ऊंचाई पर है |
पत्नीटॉप में लंबे-लंबे चीड़ और देवदार के पेड़ उस जगह की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं | यह एक ऐसी जगह है, जिसकी सुंदरता लोगों को अपनी और आकर्षित करती है | पत्नीटॉप को दूसरा कश्मीर इसलिए भी कहा जाता है, क्योकि यहां नवम्बर और दिसंबर के महीने में काफी बर्फ पड़ती है, जो की इस जगह को कश्मीर की तरह सुन्दर बना देती है |
Loading image...
अगर आप पत्नीटॉप जाना चाहते हैं, तो आपको प्रसिद्ध तीर्थस्थल वैष्णोदेवी के आधार शिविर कटरा से बसें मिल जाती हैं, जो आपको पत्नीटॉप की यात्रा करवा सकती है | जम्मू से पत्नीटॉप बस से जाने में कम से कम साढ़े तीन घंटे लगते हैं | अगर आप प्रकर्ति के प्रेमी हैं, तो आपको यहां घूमने जरूर जाना चाहिए | अगर आप यहां सर्दियों के समय जाते हैं, तो आप पत्नीटॉप में रहते हुए कश्मीर की सुंदरता को देखने का लुप्त उठा सकते हैं |
यहां ठहरने के लिए हट और होटल की सुविधा भी उपलब्ध है | जो की आपके बजट के अनुसार आपको मिल जाती है |