Content Writer | पोस्ट किया
वैसे कश्मीर की बराबरी कोई भी जगह नहीं कर सकती | क्योकि कश्मीर तो अपने आप में धरती का स्वर्ग है | अगर हम दूसरा कश्मीर किसी को कह सकते हैं, तो जम्मू में स्थित पत्नीटॉप एक जगह है, जिसे दूसरा कश्मीर कहा जाता है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है क्योंकि यहां की खूबसूरती लोगों के मन को मोह लेती है आज जहां पर सवाल पूछा गया है कि भारत का दूसरा कश्मीर किस जगह को कहा गया है वैसे तो कश्मीर की बराबरी कोई भी जगह नहीं कर सकती लेकिन फिर भी एक ऐसी जगह है जो कश्मीर की तरह दिखाई देता है उस जगह का नाम है पिथौरागढ़ जिसे मिनी कश्मीर के नाम से जाना जाता है आप जब भी यहां का प्राकृतिक नजारा देखेंगे तो आपका मन को मोह लेगा।यह उत्तराखंड का हिल स्टेशन है यहां पर आपको पहाड़ों की जगह और भी बहुत से स्थान घूमने के लिए है।
0 टिप्पणी