Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


इमरान खान ने सिखों का मक्का-मदीना किसको कहा ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान हाल ही में यूएई की एक दिवसीय यात्रा पे गए थे, जहां उन्होंने बदलते पाकिस्तान की तस्वीर दिखाने के लिए कहा की हमारे यहाँ सिखों का मक्का-मदीना है और हम श्रद्धालुओं के लिए उन्हें खोल रहे है। देश अल्पसंख्यक समुदायों का भी पूरा समर्थन करता है और इसी लिये उनकी सभी साइटों को वो आवागमन के लिए मुहैया करवाने की कोशिश में है।

Letsdiskuss सौजन्य: फर्स्ट पोस्ट

यहां पर ख़ास ध्यान देने की बात है की सिखों का एक पवित्र और खास धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब पाकिस्तान में स्थित है और हाल ही में पाकिस्तान ने वहाँ सिखों के आवागमन के लिए वीजामुक्ति की सुविधा दी है। पाकिस्तान के प्रधामंत्री ने ये भी कहा की सिंधु सभ्यता के काफी सारे शहर उन के देश में मौजूद है और विश्व के अलग अलग देशो से अब यहाँ टूरिस्ट आसानी से आ सकते है।
इमरान खान यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम के न्यौते पर यूएई में शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए गए थे तब बदलते पाकिस्तान पर बात करते हुए इन्होने और भी प्राचीन शहर जैसे की मुल्तान और लाहौर का जिक्र किया। यहाँ पर याद दिलाना जरूरी है की मक्का और मदीना इस्लाम के मुताबिक़ दो सबसे ज्यादा पवित्र और महत्वपूर्ण स्थल है जिनको उन्होंने सिखों के साथ जोड़कर बदलते हुए पाकिस्तान की तस्वीर पेश करने की कोशिश की है।


0
0

');