रेप पर भगवान् राम भी अंकुश नहीं लगा सकते...

A

| Updated on July 8, 2018 | News-Current-Topics

रेप पर भगवान् राम भी अंकुश नहीं लगा सकते क्या BJP विधायक का ये कथन सही हैं ?

1 Answers
581 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on July 8, 2018

बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने रेप की घटना को लेकर एकबार फिर विवादित बयान दिया हैं, वैसे तो वे अपने उल्टे-सीधे बयानों के लेकर हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं | इस बार तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर भगवान राम भी आ जाएं, तो भी दुष्कर्म की घटना पर नियंत्रण नहीं लगाया जा सकता।


मेरा सवाल सरकार से ये हैं कि इस तरह के लोगों को ऐसा पद क्यों दे दिया जाता हैं, जहां उनकी मूर्खतापूर्ण बातें भी सुर्खियां बन जाती हैं, इस तरह की नकारात्मक सोच वाले बयानों को तवज्जों ही नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने रेप की घटना को सामाजिक प्रदूषण बताया, जिससे कोई नहीं बच सकता हैं ।


इसका अर्थ क्या समझा जाये यही कि इस तरह की घटना हर किसी के साथ होगी,BJP विधायक की बातों पर अगर गौर किया जाए, तो वह अपराध को कम नहीं बल्कि बढ़ाने पर अधिक जोर दे रहे हैं।


उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए संविधान और कानून नकारा करार दिया, उनका कहना हैं कि उनके इन घटनाओं पर रोक नहीं लग सकती।


हालांकि, बाद में उनकी सोच बदलने वाली बात कुछ हद तक सही थी कि सभी को परिवार मानना चाहिए, लड़कियां को अपनी बहन की नजर से देंखें।


उनका कहना है कि संस्कार के बल पर ही रेप जैसी घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है। संविधान के बल पर ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण कर पाना नामुमकिन है।


सही या गलत?
उनकी कुछ बातें गलत हैं कुछ सही, लेकिन मेरा मानना हैं कि सभी के साथ उन्हें भी अपनी बड़बोले पन पर काबू पाना चाहिए क्योंकि इस तरह के दावों से आलोचओं के अलावा कुछ हासिल नहीं होना।

अंत मैं इस पर मेरा विचार हैं कि हमें अपने विचार बदलने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को कड़ा करने की आवश्यकता हैं, जिससे इस तरह की दरिंगदी पर लगाम लगाई जा सके।

Loading image...

0 Comments