मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और सिंगर केके की जान कार्डिक अरेस्ट के कारण हुई!कार्डिक अरेस्ट यानी heart attack का खतरा कम उम्र में क्यों होता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

| पोस्ट किया |


मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और सिंगर केके की जान कार्डिक अरेस्ट के कारण हुई!कार्डिक अरेस्ट यानी heart attack का खतरा कम उम्र में क्यों होता है?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट कर रहे थे,तभी ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर गये,इसके बाद उन्हें दिल्ली हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया लेकिन वही डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है,और कुछ समय बाद श्रीवास्तव का निर्धन हो गया।

Letsdiskuss

केके सिंगर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने करने के लिए गये हुये थे कॉन्सर्ट करते वक़्त अचानक केके की तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गये उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट आया है और डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कार्डिक अरेस्ट यानी heart attack का खतरा कम उम्र में क्यों होता है?

आज के समय मे कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक आम बीमारी बनती जा रही है। आय दिन हम अपने आस-पास हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौत के बारे में सुनते हैं। पहले एक उम्र पर ही हार्ट अटैक आते लेकिन आज के समय में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले 30 से कम उम्र के लोगों में भी तेजी से बढ़ रहा है,जिसकी सबसे बड़ी वजह है आज-कल खान -पान।

आज के समय में कम उम्र में ही लोग धूम्रपान और शराब का सेवन करने लगते हैं। इतना ही नहीं शराब पीने की आदत को अपने लाइफ स्टाइल का हिस्सा बना लेते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यह आदतें इंसान के अंदर कार्डियोवस्कुलर डिजीज जैसी बीमारी के लक्षण पैदा होने के कारण होता है,इसके अलावा बॉडी में ज्यादा फैट बनता है जिससे उनको कोरोनरी हार्ट बीमारी हो जाती है। ज्यादा शराब पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जिसका सीधा असर ब्लड वेसैल्स पर पड़ने लगता है जिससे उनको हार्ट पंपिग शुरू हो जाता है। इससे हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट आने का खतरा बढ़ जाता है।


1
0

');