(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया |
head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया
भारत में अगर किलो की बात करते है तो राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है जिसकी पहचान ही यहाँ के बड़े-बड़े किले है।इन किलो की वजह से राजस्थान में देश के ही नहीं बल्कि विदेश के सैलानी भी हर साल भारी मात्रा में आते है, जैसे:-
जोधपुर के मेहरानगढ़ में जो किला है उसे १४५९ में राव जोधा ने बनवाया था|
मोती महल जो की भरतपुर में इसे पर्ल पैलेस के नाम से भी जाना जाता है|
जैसलमेर किला यह किला जैसलमेर शहर के केन्द्र में स्थित है| इसे किले को सोनार किला भी कहते है|
तारागढ़ किला यह किला अजमेर में स्थित है इस किले को सैलानी स्टार फोर्ट के नाम से ज्यादा जानते है| इस किले को १३५४ में बनवाया था और ये किला सैलानियों को इसलिए भी आकर्षित कारता है क्योकि इस किले में तीन तालाब है जो की कभी नहीं सूकते|
चित्तौड़गढ़ किला यह किला चित्तौड़गढ़ में है यह किला चित्तौड़गढ़ के शानदार इतिहास को बया करता है| इस किले तक पहुंचने के लिए एक सीधी चढ़ाई भी है|
0 टिप्पणी