कुछ महिलाओ का फिगर जरूरत से अधिक हो जाता है जिस वजह से वह शर्मिंदगी महसूस करने लगती है ऐसे मे वह अपने फिगर को कम करने के लिये घरेलू उपायों को अपना सकती है, जैसे कि आप अदरक को कद्दूकास करके उसमे एक चम्मच शहद मिक्स करके रोजाना सेवन करने से धीरे -धीरे फिगर कम हो जाता है।
फिगर कम करने के लिये घर पर ही कुछ एक्सरसाइज कर सकते है,जैसे -एरोबिक्स एरोबिक्स एक्सरसाइज, कार्डियो एक्सरसाइज, पुशअप एक्सरसाइज आदि करने से फिगर धीरे -धीरे कम हो जाता है।
Loading image...