जिस दिन से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है मोदीजी एक प्रचारक के तौर पर सिर्फ कांग्रेस को निशाना बना रहे है। अब उन के पास कश्मीर, रोजगार, विकास, काला धन, और महंगाई कम करने जैसे मुद्दे तो बचे नहीं जिसके चलते वो पिछला चुनाव जीते थे तो सिर्फ नेहरू ने क्या गलत किया और कांग्रेस ने देश को कैसे लूट लिया उसी पर प्रवचन कर रहे है।
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राजीव गाँधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 भी घोषित कर दिया और अब नया मुद्दा लेकर आये है की 1987 में राजीव गाँधी ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल लक्षद्वीप पर वेकेशन बिताने के लिए किया था।
Loading image... सौजन्य: बिज़नेस टुडे
उनका यह दावा बिलकुल खारिज तब हो गया जब नेवी के पूर्व अफसरों ने इस का पर्दाफाश किया। रिटायर्ड एडमिरल रामदास ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरेआम इस दावे को खारिज किया और बताया की उन दिनों में वो वही पर थे और आईएनएस विराट को राजीव गाँधी की सुरक्षा की लिए वहां तैनात किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री ने आईएनएस विराट का कोई गलत इस्तेमाल नहीं किया और मोदीजी का यह दावा सरासर जूठा और बेबुनियाद है। मोदीजी ने इस के चलते अब जुठ बोलने के अपने स्टाइल को और एक नयी ऊंचाई प्रदान की है।