बड़ी कम्पनिया कैसे ख़त्म कर रही है भारतीय संस्कृति ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


parvin singh

Army constable | पोस्ट किया | शिक्षा


बड़ी कम्पनिया कैसे ख़त्म कर रही है भारतीय संस्कृति ?


0
0




student | पोस्ट किया


कंडोम


  • जब कंडोम लॉन्च किया था - तो परिवार नियोजन की दुहाई थी।
  • फिर aids का खौफ बनाकर safe sex with any and many partner की छूट सुनाई गयी।
  • फ्री सेक्स की मानसिक बीमारी युवक-युवतियों के दिमाग में जमकर ठूसी गयी।
  • फिर परिवार नियोजन की दवाई चॉकलेट, स्ट्राबेरी, मौसमी, संतरा, नींबू जैसे ना जाने कितने फ्लेवर में बाजार और TV के माध्यम से हमारे घर में पहुंच गयी।
  • "अब 25% extra डॉट्स के साथ enjoy करें", अश्लील आवाज़ में ये ज्ञान बाटते हुये भारतीय नारी की नयी पहचान सनी लियोनी type पोर्न एक्ट्रेस किसी भी वक्त, किसी भी शो के बीच आ धमकती है। सोचिये क्या सही में ये ***** adv.. हमें educate कर रहे हैं या गलत सोच inject कर रहे हैं।
  • पहले शिक्षा दी,फिर संस्कार बिगाड़े,फिर संस्कृति बर्बाद की,अब सभ्यता तबाह की तैयारी और सभी कामों के साथ साथ से पैसे भी जमकर कमाये।
  • सामाजिक अभियान कब और कैसे संस्कारी शैतान बन गया पता ही नहीं चला ?
  • चैनल विज्ञापन की कमाई में मस्त हैं, बुद्धिजीवी अपनी हिस्सेदारी लेकर सब कुछ सही बनाने की मुहिम में लग जाते हैं।
  • बर्बाद हमारा समाज हो रहा है।
  • हमें समस्या कंडोम की उपयोगिता के प्रचार से नहीं बल्कि उसके पीछे की फूहड़ता, बदनीयती और सांस्कृतिक हमले के tool के तौर पर इसके 'प्रचार-प्रसार" से है।


जय श्री राम

Letsdiskuss


0
0

student | पोस्ट किया


जितनी भी बड़ी कम्पनियां है उनका ऐड हिन्दू धर्म के विरूद्ध और लभ जिहाद बढाने का जरीया होति है


0
0

student | पोस्ट किया


जो भी बड़ी कम्पनियां है वो कोई भी ऐड करती है तो हिन्दू धर्म के त्यौहार मे कुछ ना कुछ कमी निकाल देती है


0
0

teacher | पोस्ट किया


बड़ी कम्पनियां जब भी एड निकालती है तो उसमे वो केवल मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़कि का रिश्ता दिखाते है


0
0

');