| Updated on October 21, 2023 | Health-beauty
अदरक खाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ,बताइये ?
अदरक का उपयोग हमारे भारत देश में औषधि के रूप में किया जाता है, इसके अलावा अदरक का उपयोग हम चाय बनाने मे करते हैं, और सब्जियों में मसाला के तौर पर अदरक का प्रयोग किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अदरक के सेवन से 100 से भी अधिक बीमारियों को ठीक किया जा सकता है तो चलिए जानते हैं कि हम अदरक के सेवन से कौन-कौन सी बीमारियों को ठीक कर सकते हैं।
अदरक के सेवन से पाचन क्रिया तंदुरुस्त रहती है, अदरक के सेवन से दांतों के दर्द को ठीक किया जा सकता है, अदरक के सेवन से कैंसर की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। इस प्रकार ऐसे बहुत से लाभ है अदरक के सेवन के।Loading image...
- अदरक का सेवन करने से डायबिटीज ऐसी समस्या को भी कम किया जा सकता है।
- अदरक का सेवन करने से खांसी और गले की समस्या भी दूर होती है।
- अदरक का सेवन करने से बदहजमी को भी दूर किया जा सकता है।
- पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए अदरक बहुत ही फायदेमंद होता है।
- अदरक का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल का खतरा कम हो जाता है।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on December 11, 2022
दोस्तों समय से ही खाने पीने में अदरक का उपयोग होता आ रहा है। हर्बल चाय में भी अदरक का उपयोग किया जाता है। ऐसे में अदरक खाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे। अदरक निजोआ और उल्टी
दूर करने के लिए अदरक का उपयोग किया जाता है इंजेक्शन अदरक का उपयोग किया जाता है अदरक में एंटीऑक्सीडेंट और बहुत प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं गठिया और सूजन के इंफेक्शन से बचने के लिए अदरक का उपयोग होता है यह मधुमेह कैंसर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को रोकने में भी अदरक का उपयोग होता है।
Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on April 22, 2023
अदरक खाना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है -
•जिन व्यक्तियों क़ो अक्सर माईग्रेन की समस्या बनी रहती है, उन व्यक्तियों क़ो अदरक का रस निकालकर पीना चाहिए, इससे माईग्रेन के दर्द मे काफ़ी आराम मिलता है।
•ठंड के मौसम मे अक्सर सर्दी, जुकाम हो जाती है तो ऐसे मे आप अदरक का आचार बनाकर रख ले , अदरक का आचार खाने से शरीर मे गरमाहट बनी रहेंगी।
•जिन व्यक्तियों पेट दर्द, गैस, जोड़ो मे दर्द,कब्ज तथा पेट मे ऐठन आदि समस्या होने पर अदरक का रस पीने से ये सारी समस्याये दूर हो जाएगी।Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on July 4, 2023
अदरक खाना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है, जिन महिलाओ क़ो पीरियडस् समय से नहीं आती है उन महिलाओ क़ो अदरक का रस पानी मे मिलाकर पीने से पीरियडस् समय से आ जाती है क्योकि अदरक की तासीर गर्म होती है।
इसके अलावा हार्ट के मरीजों के लिए अदरक बहुत ही फायदेमंद है, यदि हार्ट के मरीज अदरक का रस पीते है तो कोलेस्ट्राल काफ़ी हद तक कम हो जाता है और हार्ट अटैक आने की संभावना कम हो जाती है।
Loading image...
अदरक खाना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। जिन व्यक्तियों पेट दर्द, गैस, जोड़ों में दर्द कब्ज तथा पेट में ऐंठन आने की समस्या होने पर अदरक का रस पीने से यह सारी बीमारी दूर हो जाती है।अदरक का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल का खतरा कम हो जाता है। अदरक का सेवन करने से खांसी और गले की समस्या ठीक हो जाती है।अदरक में एंटीऑक्सीडेंट और बहुत प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं गठिया और सूजन के इंफेक्शन से बचने के लिए अदरक का उपयोग होता है यह मधुमेह कैंसर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को रोकने में भी अदरक का उपयोग होता है। अदरक आपके शरीर में से टॉक्सिन को पसीने के रूप में बाहर निकलता है, अगर आप इसे रेगुलर करते हैं तो यह लाइट पसीने के रूप में बॉडी से निकलता है। इससे आपके शरीर में फुर्ती बनी रहती है।
Loading image...
@aanyasingh3213 | Posted on October 18, 2023
सदियों से ही अदरक का इस्तेमाल आयुर्वेदिक के रूप में करते आ रहे हैं। क्योंकि अदरक को आयुर्वेद का खजाना माना जाता है। अदरक के सेवन से एक नहीं हजारों फायदे हैं। मै आपको इस पैराग्राफ मे अदरक के फायदे के बारे में बताना चाहती हूं। भारतीय घरों की रसोई में अदरक आसानी से प्राप्त हो जाता है।आप अदरक और पानी का सेवन करके अपने वजन को संतुलित कर सकते हैं, यदि आप खांसी से परेशान हैं तो आपको अदरक के साथ थोड़ा सा गुड या फिर थोड़ा सा शहद मिलाकर सेवन करना चाहिए इससे खांसी की समस्या बहुत ही जल्द ठीक हो जाती है।डायबिटीज के मरीजों के लिए अदरक का सेवन बहुत ही लाभकारी माना गया है क्योंकि अदरक के सेवन से लीवर और किडनी को स्वच्छ बनाए रखने की क्षमता मिलती है।और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है।
Loading image...
अदरक खाना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। जिन व्यक्तियों पेट दर्द, गैस, जोड़ों में दर्द कब्ज तथा पेट में ऐंठन आने की समस्या होने पर अदरक का रस पीने से यह सारी बीमारी दूर हो जाती है।अदरक का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल का खतरा कम हो जाता है।जिन व्यक्तियों क़ो अक्सर माईग्रेन की समस्या बनी रहती है, उन व्यक्तियों क़ो अदरक का रस निकालकर पीना चाहिए, इससे माईग्रेन के दर्द मे काफ़ी आराम मिलता है।
ठंड के मौसम मे अक्सर सर्दी, जुकाम हो जाती है तो ऐसे मे आप अदरक का आचार बनाकर रख ले , अदरक का आचार खाने से शरीर मे गरमाहट बनी रहेंगी।अदरक का सेवन करने से खांसी और गले की समस्या ठीक हो जाती है।अदरक में एंटीऑक्सीडेंट और बहुत प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं।अदरक में एंटीऑक्सीडेंट और बहुत प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं गठिया और सूजन के इंफेक्शन से बचने के लिए अदरक का उपयोग होता है यह मधुमेह कैंसर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को रोकने में भी अदरक का उपयोग होता है।Loading image...
अदरक खाने से हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है
• अदरक खाने से हमारी खांसी जुकाम और गला भी साफ होता है।
• अदरक और पानी का सेवन करने से आपका वजन भी काम होता है।
• अदरक का सेवन करने से डायबिटीज जैसी समस्या से भी राहत मिलती है।
• अदरक खाने से पीरियड के दर्द से भी राहत मिलती है।
• अदरक खाने से हमारी दस्त, पाचन शक्ति और पेट फूलना और आदि से भी राहत देती है।
•