आलू का छिलका ना फेंक कर उसे किसी किसी चीज में प्रयोग करें क्योंकि आलू के छिलके मे कैल्शियम, विटामिन सी और बी कॉप्लेक्स के साथ ही आयरन भी खूब होता है। यही कारण है कि शरीर की कमियों और बीमारियों को दूर करता है!
आलू में पोटेशियम काफी पाया जाता है और ये विटामिन सी से भी भरा होता है। ये दोनों ही चीजें ब्लड प्रेशन को कंट्रोल करने में मदद करता है इस के छिलकों को धोकर सब्जी की तरह खाएं जिससे कि आपका ब्लड प्रेशन कम होता है!
आपके बाल सफेद हो रहे हैं,तो आप आलू के एक कटोरी छिलके को आधा लीटर पानी में उबालें कर अपने बालों पर लगाएं! जिससे कि आपके बाल काले हो जाएं, और सफेद दिखना बंद हो जाए!
हमें आंखों के नीचे काला घेरा कम करने के लिए आलू का छिलका पीसकर उसका रस निचोड़ कर अपने आंखों के नीचे जहां कालापन है , वहां लगाएं जिससे कालापन हट जाएग!
Loading image...
इसे भी पढ़ें :- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन क्या है