Current Topics

घर की छत को गर्म होने से कैसे बचा सकते ह...

logo

| Updated on July 3, 2023 | news-current-topics

घर की छत को गर्म होने से कैसे बचा सकते हैं?

2 Answers
409 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 28, 2023

अक्सर देखा जाता है कि घर की छत गर्मी के मौसम में बहुत ही गर्म हो जाती है जिससे लोग गर्मी में काफी परेशान हो जाते हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिनके द्वारा आप अपने घर की छतों को ठंडा करके रख सकते हैं।

यदि अपने घर की छत को ठंडा करके रखना चाहते हैं तो अपने घर की छतों में खपरैल बिछा दे ताकि घर ठंडा रहे।

दूसरा उपाय अपने घर की छत में पानी भर दें इससे भी आपका छत गर्म नहीं होगा।

तीसरा उपाय है छत को त्रिपाल से ढक दें इससे आपका छत काफी हद तक ठंडा रहेगा।

Loading image...

और पढ़े- बिना छत का और बिना दीवार का होटल का कमरा कहां है?

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 2, 2023

गर्मी के मौसम मे छत गर्म होती है तो आपका रूम भी गर्म हो जाता है तो ऐसे मे रूम क़ो ठंडा रखने के लिए अपनी छत मे गमले रखे और उसमे मिट्टी डालकर पौधे लगाए और गमले क़ो पास -पास रखकर उसमे पानी डालें जिससे छत मे ठंडक बनी रहेंगी और वही ठंडक की वजह से रुम मे भी ठंडाहक रहेंगी और आपका रूम नहीं गरमाएगा।


घर की छत क़ो गर्म होने से बचाने के लिए हमें रोजाना सुबह, शाम छत मे पानी डालना होगा ताकि छत गर्म न हो।

Loading image...

0 Comments
घर की छत को गर्म होने से कैसे बचा सकते हैं? - letsdiskuss