| पोस्ट किया
फिल्म पुष्पा :- फिल्म पुष्पा हमें देखने में बहुत अच्छी लगी क्योंकि यह फिल्म एक्शन और डायलॉग से भारी है। अल्लू अर्जुन इस फिल्म के हीरो हैं जो सभी को बहुत ही पसंद है। उनकी बॉडी लैंग्वेज एक्शन बहुत ही शानदार है। इस फिल्म की हीरोइन है रश्मिका मंदाना। इस फिल्म की बात करें तो इसमें पुष्पा राज एक शातिर लाल चंदन की लकड़ी का तस्करा है। जो सिंडिकेट में रैंको के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ता है। उसका पुलिस डिपार्टमेंट से भी पाला पड़ता है। यह फिल्म तिरुपति की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसीलिए फिल्म उसका हमें बहुत अच्छी लगती है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
पुष्पा फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई है और अब तक फिल्म ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है! इस फिल्म में एक जंगल की कहानी को दर्शाया गया है! जिसमे जंगल मैं रहने वाले लोगों की समस्याओं को दिखाया जाता है! इस फिल्म में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन,रश्मिका मंदाना और स्टार फहाद फासिल भी शामिल हैं. इस फिल्म को तेलुगु भाषा बनाया गया है! लेकिन ये फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में पूरे देश रिलीज की गई है.इस फिल्मी के जिम्मेदार निर्देशन सुकुमार हैं.
0 टिप्पणी