नींबू के छिलके कैसे चेहरे की रंगत निखारन...

M

| Updated on November 16, 2022 | Health-beauty

नींबू के छिलके कैसे चेहरे की रंगत निखारने में मदद करते हैं ?

2 Answers
715 views

@hinakhana2310 | Posted on February 15, 2019

चेहरे की रंगत निखारने के लिए नींबू और नींबू के रस का इस्तेमाल तो आपने कई बार किया होगा लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे की नींबू के छिलके भी चेहरे को निखार सकते है | नींबू के छिलके में सिट्रिक ऐसिड पाया जाता है, और यह चेहरे में टैनिंग होने से रोकता है और स्किन की बाकी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है |


Loading image... (courtesy -LEAFtv )
कैसे करें नींबू के छिलके का इस्तेमाल

1-चेहरे से पिम्पल्स दूर करता है नीम्बू का छिलका -
- 2 चम्मच नींबू के छिलके के पाउडर
- 3 चम्मच दूध
- दो चुटकी हल्दी
- एक चमच्च ऐलोवेरा जैल
इन सभी चीज़ो को एक साथ मिला कर पेस्ट बना लें, और इस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे तक चेहरे पर लगाएं रखें उसके बाद ठन्डे पानी से धो लें | इस पेस्ट को अगर आप हफ्ते में दो से तीन बार लगाएंगे तो चेहरे से पिम्पल्स का नामो निसान मिट जायेगा |

Loading image... (courtesy -Tips and Beauty )


2 - चेहरे के दाग धब्बे दूर करने में मददगार -
नींबू के छिलके पीस कर अगर आप उसमें गुलाब जल और एलोवेरा मिला कर लगाएं तो चेहरे से दाग धब्बे पूरी तरह जड़ से मिट जाते है |

इन सभी आसान तरीको को आज़मा कर आप चेहरे की सभी परेशानियों को दूर रख सकते है |
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 15, 2022

आज तक आपने सुना होगा कि नींबू और उसके रस चेहरे को निखारा जा सकता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि नींबू के छिलके से भी आप अपने चेहरे को निखार सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे नींबू के छिलके के द्वारा हम अपने चेहरे को निखार सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले नींबू के छिलके को काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट देना है फिर इसे धूप में सूखने के लिए रख देना है। और जब यह मिश्रण सूख जाए तो इसे मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें। अब इस पाउडर का इस्तेमाल आप लिप बाम, क्लीनजर या फिर फेस मास्क के लिए कर सकती हैं।Loading image...

0 Comments