Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया |


आप कैसे तय करते हैं कि आपको रिश्ते से आगे बढ़ना चाहिए?


5
0




| पोस्ट किया


किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए है रिश्ते में सबसे ज्यादा आत्मविश्वास होना जरूरी होता है आपका रिश्ता भाई-बहन का हो या पति पत्नी का हर रिश्ते में आत्मविश्वास होना चाहिए तभी रिश्ता आगे बढ़ सकता है इसके अलावा रिश्ते में एक दूसरे का प्यार कभी भी कम नहीं होना चाहिए दोनों तरफ से प्यार बराबर होना चाहिए तभी रिश्ता आगे बढ़ सकता है। इसके अलावा रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे की पसंद के बारे में जान लेना चाहिए तभी आपका रिश्ता लंबे समय तक चल सकता है।

इसके अलावा रिश्ते में एक दूसरे की फिक्र करना बहुत जरूरी होता है।

Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


कोई भी रिश्ता हो, चाहे पति, पत्नी या फिर प्रेमी,प्रेमिका का रिश्ता हो उसको आगे बढ़ने से पहले एक -दूसरे कों समझना, एक दूसरे की पसंद ना पसंद कों अच्छी तरह जान ले तभी अपने रिश्ते की नयी शुरुवात करे। क्योकि कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिनको शुरू कर देते है लेकिन एक -दूसरे के प्रति विश्वास नहीं रहता है, एक -दूसरे से लगाव नहीं रहता है, ऐसे रिश्ते ज्यादा दिन नहीं टिकते है, इसलिए कोई भी नये रिश्ते की शुरुआत करने से पहले एक -दूसरे पर आत्मविश्वास होना जरूरी है तभी आगे हम रिश्ते कों बढ़ा सकेगे और उस रिश्ते कों एक नया नाम दे पाएंगे।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


आप पहले यह तक कर ले कि आपका लाइफ पार्टनर कैसा है यदि आपका लाइफ पार्टनर आपको समझता है तो आप आपने रिश्ते क़ो आगे बढ़ाने का सोचना चाहिए। यदि आपका लाइफपार्टनर आपको नहीं समझता है आप आपने रिश्ते क़ो आगे बढ़ाने के बारे मे सोचे भी मत जितना हो सके उतना आप उससे दूर रहिए क्योकि एक तरफ से रिश्तो क़ो आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है, दोनों ओर से रिश्ता निभाया जाता है।

Letsdiskuss


0
0

');