मै अपना जीवन स्वतंत्र पूर्वक जीना चाहती हूँ। मुझे अपने जीवन मे किसी की रोक टोक बिल्कुल पसंद नहीं है। मै ऐसे सख्त के साथ अपना जीवन जीना चाहती हूँ, जो मुझे समझे मेरी भावनाओं की कद्र करे, मै जैसी हूँ मुझे उसी तरह अपने जीवन मे एक्सेप्ट करे, मुझे ये नहीं बोले कि मै साड़ी ही पहनू,बाहर जॉब करने के लिए मना ना करे, मै जैसे चाहु वैसे अपना जीवन जिऊ मुझे ऐसे जीवन साथी की ज़रूरत है।
Loading image...
और पढ़े- बाज के जीवन से सफलता के तीन कौन से गुण सीख सकते हैं? जान लीजिए बदल जाएगा आपके जीने का अंदाज!