Current Topics

आप अपना पूरा जीवन कैसे गुजारना चाहते हैं...

image

| Updated on August 23, 2023 | news-current-topics

आप अपना पूरा जीवन कैसे गुजारना चाहते हैं?

4 Answers
517 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 19, 2022

मै अपना जीवन स्वतंत्र पूर्वक जीना चाहती हूँ। मुझे अपने जीवन मे किसी की रोक टोक बिल्कुल पसंद नहीं है। मै ऐसे सख्त के साथ अपना जीवन जीना चाहती हूँ, जो मुझे समझे मेरी भावनाओं की कद्र करे, मै जैसी हूँ मुझे उसी तरह अपने जीवन मे एक्सेप्ट करे, मुझे ये नहीं बोले कि मै साड़ी ही पहनू,बाहर जॉब करने के लिए मना ना करे, मै जैसे चाहु वैसे अपना जीवन जिऊ मुझे ऐसे जीवन साथी की ज़रूरत है।

Loading image...

और पढ़े- बाज के जीवन से सफलता के तीन कौन से गुण सीख सकते हैं? जान लीजिए बदल जाएगा आपके जीने का अंदाज!

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 20, 2022

मैं अपना पूरा जीवन आजाद पंछियों की तरह जीना चाहती हूं जिस प्रकार आजाद पंछी हमेशा यहां वहां आजाद होकर घूमते रहते हैं और उन्हें कोई भी रोक टोक नहीं होती है इन्हीं आजाद पंछियों की तरह मैं भी अपना पूरा जीवन जीना चाहती हूं मेरे जीवन में कोई भी रोक-टोक ना हो। और मैं ऐसे इंसान से शादी करना चाहती हूं जो मेरी भावनाओं को समझे और मैं जैसे रहना चाहूं मुझे उसी तरह रहने दे मुझे किसी भी चीज को लेकर फोर्स ना करें क्योंकि मैं अपनी इच्छाओं से जीना चाहती हूं। कोई मेरे पहनावे को लेकर ना रोके -टोके जिस तरीके के कपड़े पहनना चाहूँ उसी तरह पहन सकूं। जो खाना चाहूँ उसे खाने से मुझे कोई ना रोके मै अपना पूरा जीवन इस प्रकार बिताना चाहती हूं।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 21, 2023

मैं अपना पूरा जीवन अपनी मर्ज़ी के मुताबिक के गुजारना चाहती हूँ मेरे जीवन मे हर फैसले करना का हक सिर्फ मेरा हो। मैं आपने जीवन मे किसी दूसरे की दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं करती हूँ, मैं अपना जीवन मे जैसे चाहूं वैसे कपडे पहनना पसंद करती हूँ, जैसे चाहूं वैसे आपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए जा सकती हूँ और उनके साथ देर रात तक पार्टी कर सकती हूँ, मैं इस तरह का अपना जीवन गुजारना चाहती हूँ।Loading image...

और पढ़े- अपने जीवन से निराशा को कैसे दूर करें?

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 22, 2023

दोस्तों हर कोई अपना जीवन अलग अलग तरीके से जीना चाहते हैं आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि मैं अपना जीवन कैसे बचाना चाहती हूं मैं अपना जीवन अपने हिसाब से जीना चाहती हूं मैं चाहती हूं कि मेरे जीवन में किसी भी प्रकार की कोई रोक-टोक ना करें। मैं अपने जीवन में एक बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती हूं। और अपनी जिंदगी को खुलकर जीना चाहती हूं।

Loading image...

और पढ़े- वो कौन सी 5 आदतें है जो हमारे जीवन को बेहतर बना सकती है ?

0 Comments