Science & Technology

मेटावर्स की दुनिया बनने में कितना समय लग...

image

| Updated on April 4, 2022 | science-and-technology

मेटावर्स की दुनिया बनने में कितना समय लग जाएगा?

1 Answers
516 views
logo

@rinkipandey9448 | Posted on April 2, 2022

यहां बात हो रही metaverse की दुनिया बनने में कितने साल लग जाएंगे तो यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आने वाले समय में जैसे जैसे टेक्नॉलॉजी सुधरेगी वैसे वैसे मेटावार्स की दुनिया तैयार हो जाएगी. जो एक डिजिटल दुनिया है. अनुमान लगाया जा रहा आने वाले 10 साल में हम लोग अपने प्रतिरूप (डिजिटल अवतार) के साथ इस डिजिटल दुनिया में होंगे, जहां हमारा बैंक अकाउंट होगा और घूमने के लिए खुशियां मनाएंगे.

कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से हम एक डिजिटल दुनिया के हिस्सा होंगे. हमारा प्रतिरूप डिजिटल होगा. कल्पना कीजिए कि आज आप डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन एक समय ऐसा आएगा कि आप कोई ऐसे डिजिटल दुनिया में अपने आप के अवतार को कंट्रोल करते हुए वहां से खरीददारी करते हैं फिर वह खरीदारी आपके वास्तविक पते पर वह सामान आ जाता है तो यह है metaverse की बेहतरीन और काल्पनिक दुनिया जिसमें हर कोई जाना चाहता है.

Letsdiskuss

इसे भी पढ़े: मेटावर्स की दुनिया में जाने का तरीका क्या है?

0 Comments