Occupation | पोस्ट किया
छत्रपति शिवाजी महराज के 2बेटे थे, एक का नाम राजाराम, तथा दूसरे बेटे नाम संभा जी है। तथा छत्रपति शिवाजी महराज की 2बेटों के अलावा 5बेटी थी जिनका नाम -सखुबाई,रुबूनाई,अंबिकाबाई, कमलाबाई, दीपाबाई। शिवाजी का जन्म 19 फ़रवरी सन 1630 मे शिवनेरी दुर्ग मे हुआ था, तथा शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोसले और उनकी माता जी का नाम जीजाबाई है। शिवाजी की माँ जीजाबाई बहुत ही धर्मिक महिला थी, वह शिवा जी को बचपन से ही युद्ध, वीरता की कहानियाँ सुनाया करते थे। शिवाजी के पिता शाहजी भोसले मराठा मे सेनापति हुआ करते थे, वह डेक्कन सल्तान के लिये काम किया करते थे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी सन 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। इनके पिता का नाम साही जी भोसले और इनकी माता जी का नाम जीजाबाई था.। छत्रपति शिवाजी के दो बेटे थे। जिनका नाम संभाजी भोसले एवं राजाराम नाम था। और इन दोनों की माताएं अलग अलग थी संभाजी ने बड़े पुत्र होने के कारण शिवाजी की मृत्यु 3 अप्रैल 1680 में राजगढ़ में होने के बाद में इन्हें ही राज गद्दी संभाली.।
0 टिप्पणी