छत्रपति शिवाजी महराज के 2बेटे थे, एक का नाम राजाराम, तथा दूसरे बेटे नाम संभा जी है। तथा छत्रपति शिवाजी महराज की 2बेटों के अलावा 5बेटी थी जिनका नाम -सखुबाई,रुबूनाई,अंबिकाबाई, कमलाबाई, दीपाबाई। शिवाजी का जन्म 19 फ़रवरी सन 1630 मे शिवनेरी दुर्ग मे हुआ था, तथा शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोसले और उनकी माता जी का नाम जीजाबाई है। शिवाजी की माँ जीजाबाई बहुत ही धर्मिक महिला थी, वह शिवा जी को बचपन से ही युद्ध, वीरता की कहानियाँ सुनाया करते थे। शिवाजी के पिता शाहजी भोसले मराठा मे सेनापति हुआ करते थे, वह डेक्कन सल्तान के लिये काम किया करते थे।
Loading image...