अप्रैल माह में कितने दिन बैंक बंद होंगे ...

A

| Updated on April 6, 2019 | Share-Market-Finance

अप्रैल माह में कितने दिन बैंक बंद होंगे और क्यों ?

1 Answers
2,048 views
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on April 6, 2019

अप्रैल महीने में हर साल बैंक की लंबी छुट्टी होती है, इस साल भी अप्रैल महीने में बैंक में कई सारी छुट्टियां है | इस महीने बैंक में कितनी छुट्टी है और क्यों ये आप जान लें ताकि आप अगर अपना बैंक का कोई जरुरी काम करना चाहें तो आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो |


- 6 अप्रैल :-
इस शनिवार को बैंक बंद हैं, क्योकि इस शनिवार से नवरात्री शुरू है, गुड़ी पड़वा का त्यौहार है और साथ ही सिंधियों का त्यौहार झूलेलाल जयंती भी है और इस कारण बैंक बंद है |

- 13 अप्रैल :-
13 को बैंक बंद होगा क्योकि सबसे पहले इस दिन सेकंड Saturday है और उसके बाद इस दिन बैसाखी है और इस दिन भी बैंक बंद होगा |

- 15 अप्रैल :-
15 तारीख को भी बैंक बंद रहेगा क्योकि इस दिन हिमाचल डे है | इस दिन हिमाचल प्रदेश के सभी बैंक बंद होंगे और बंगाल और त्रिपुरा में 15 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे |

- 17 अप्रैल :-
17 अप्रैल को फिर बैंक बंद होगा क्योकि इस दिन महावीर जयंती है जिसके कारण इस दिन कोई काम नहीं होगा |

- 19 अप्रैल :-
19 अप्रैल दिन शुक्रवार को भी बैंक बंद होंगे क्योकि इस दिन गुड फ्राइडे है |

- 27 अप्रैल :-
27 अप्रैल को इस महीने का आखरी शनिवार है तो इसके कारण भी बैंक बंद रहेगा |
इन सभी दिनों में बैंक बंद रहेगा

Loading image... (Courtesy : TimeAndDate )


0 Comments