एलपीजी सिलेंडर अब कितना हुआ महंगा ?

P

| Updated on June 1, 2020 | News-Current-Topics

एलपीजी सिलेंडर अब कितना हुआ महंगा ?

1 Answers
363 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on June 1, 2020

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में इजाफे के चलते घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है.इसके चलते राजधानी प्रति सिलेंडर 11.50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में कमी होने के चलते वह कटौती हुई थी। अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने की वजह से दाम में इजाफा किया गया है.

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपये में मिल रहा है.गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर अब आपको 11.50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

चे्ननई में एक सिलेंडर का रेट 37 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 606.50 रुपये है.


कोलकाता में दाम 31.50 रुपये के इजाफे के साथ कीमत 616 रुपये हो गई है.

मुंबई में 11.50 रुपये के इजाफे के साथ कीमत 590 हो गई.

इससे पहले मई महीने में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 162 रुपये की कटौती की गई थी.इसकी वजह से पहले 744 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 581.50 रुपये का हो गया था.


मगर राहत कि बात इतनी है कि सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का असर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और सब्सिडी हासिल करने वाले अन्य ग्राहकों पर नहीं होगा.सरकार ने उज्ज्वला स्कीम की लाभार्थी महिलाओं को अप्रैल, मई और जून में मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है.
Loading image...
0 Comments