संदीप महेश्वरी जिनका नाम ही उनकी पहचान है | संदीप महेश्वरी वर्तमान समय में भारत के सबसे सर्वोत्तम व्यवसायी (Entrepreneur) में से एक हैं । संदीप महेश्वरी Images Bazaar वेबसाइट के C.E.O. हैं | संदीप महेश्वरी की साल की कमाई करोड़ों रूपए है | संदीप महेश्वरी अपना सेमीनार फ्री में करते हैं उनके सेमीनार का मकसद सिर्फ इतना होता है कि वह लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं | आज आपको उनके जीवन के बारें में कुछ खास बातें बताते हैं, और देखते हैं उनका जीवन कैसे दूसरों के लिए प्रेरणादायक बना है |
संदीप महेश्वरी के कुछ अनमोल विचारों की व्याख्या करते हैं, जिससे यह समझ आता है कि उनका जीवन औरों के लिए प्रेरणादायक है |
- "न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो… बस चलते रहो "
जब हम किसी राह पर चलते हैं, तो हमें सिर्फ चलना चाहिए, हमें किसी बात का डर नहीं होना चाहिए जिसके कारण हम अपनी राह को छोड़ दें और न ही हमें किसी बात का इंतजार करना चाहिए | अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आप कोई काम तब शुरू करेंगे जब सही समय आएगा तो ये ग़लत है | क्योंकि सही समय कभी नहीं या जब आप किसी काम को करते हैं तब सही समय होता है |
- "जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी"
मानव जीवन में नज़रिये का बहुत बड़ा महत्व है | इंसान का नज़रिया ही उसके अच्छे व्यक्तित्व की पहचान करता है | आप जिस नज़र से दुनिया को देखोगे आपको दुनिया वैसी ही दिखाई देगी अब निर्भर ये करता है कि आप क्या करते हैं | अपना काम करते वक़्त इस बात का ध्यान रखें कि आप दुनिया को कैसा देखना चाहते हैं |
- "ग़लतियाँ इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं "
इंसान जब कोई नया काम करता है तो अक्सर उससे गलती होती है | अगर आपसे किसी काम को करने में ग़लती होती है, तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने काम को करने में प्रयास कर रहे हैं | जब आप किसी काम को करते हैं तो उसमें गलतियां और कठिनाइयां जरूर होती है | बस अपने काम को करते रहना है |
(Courtesy : StarsUnfolded )