(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया |
Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर बारिश के मौसम में बच्चों को साइकिल चलाने में ज्यादा मजा आता है जब भी बारिश शुरू होती है तो बच्चे अपनी साइकिल लेकर कभी भी निकल पड़ते हैं चाहे रोड कच्ची हो या पक्की इससे उन्हें कोई मतलब नहीं रहता उन्हें तो मतलब रहता है बस साइकिल चलाने से ऐसे में आप अपने बच्चों की साईकिल बारिश में कैसे साफ कर सकते हैं इसके लिए कुछ उपाय बताते हैं।
साइकिल को साफ करने के लिए आप सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इससे आपकी साईकिल अच्छे से साफ हो जाएगी और ज्यादा दिन तक चलेगी।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
बारिश के मौसम में साइकिल को नॉर्मल पानी और शैंपू से धोना चाहिए और बाद में सॉफ्ट कपड़े से पोछ लेना चाहिए। वैसे तो बारिश के मौसम में साइकिल चलाना बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन जब वह गंदी हो जाती है। तो उसको धोना बहुत ही कठिन होता है। इसीलिए अधिकतर बारिश के मौसम में साइकिल को नहीं चलाना चाहिए और अगर साइकिल चलाते भी है तो उसे मेन रोड में ही चलाएं नहीं तो उसमें बहुत सारा कीचड़ लग जाता है। क्योंकि अक्सर गांव के बच्चे साइकिल को कहीं भी चलाने लगते हैं।
0 टिप्पणी