| Updated on July 11, 2023 | others
बारिश के मौसम में बच्चों को अपनी साईकिल कैसे साफ रखनी चाहिए?
@rahulashrivastava3892 | Posted on December 26, 2017
अक्सर बारिश के मौसम में बच्चों को साइकिल चलाने में ज्यादा मजा आता है जब भी बारिश शुरू होती है तो बच्चे अपनी साइकिल लेकर कभी भी निकल पड़ते हैं चाहे रोड कच्ची हो या पक्की इससे उन्हें कोई मतलब नहीं रहता उन्हें तो मतलब रहता है बस साइकिल चलाने से ऐसे में आप अपने बच्चों की साईकिल बारिश में कैसे साफ कर सकते हैं इसके लिए कुछ उपाय बताते हैं।
साइकिल को साफ करने के लिए आप सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इससे आपकी साईकिल अच्छे से साफ हो जाएगी और ज्यादा दिन तक चलेगी।Loading image...
बारिश के मौसम में साइकिल को नॉर्मल पानी और शैंपू से धोना चाहिए और बाद में सॉफ्ट कपड़े से पोछ लेना चाहिए। वैसे तो बारिश के मौसम में साइकिल चलाना बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन जब वह गंदी हो जाती है। तो उसको धोना बहुत ही कठिन होता है। इसीलिए अधिकतर बारिश के मौसम में साइकिल को नहीं चलाना चाहिए और अगर साइकिल चलाते भी है तो उसे मेन रोड में ही चलाएं नहीं तो उसमें बहुत सारा कीचड़ लग जाता है। क्योंकि अक्सर गांव के बच्चे साइकिल को कहीं भी चलाने लगते हैं।Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on July 10, 2023
बारिश के मौसम मे बच्चे साइकिल चलाते है और साइकिल मे कीचड़ लग जाने पर साइकिल क़ो साफ रखने के लिए एक बाल्टी मे पानी ले और जग की मदद से साइकिल मे पानी डालते जाये साइकिल मे लगा कीचड़ साफ हो जाएगा और आपकी साइकिल साफ और एक दम चमकदार दिखने लगेगी।
इसके अलावा बच्चे अपनी साइकिल क़ो बारिश के मौसम मे साफ रखने के लिए साइकिल क़ो समय -समय पर कपड़े की मदद से पोछते रहे ताकि साइकिल मे कीचड़ लग जाता है वह अच्छे से साफ हो जाये।Loading image...