साईकिल चलाने का शौक बच्चों में ज्यादा होता है और बारिश के मौसम में तो वे अपनी साईकिल को अपने साथ कभी भी कही भी ले जाते है फिर चाहे सड़के कच्ची-पक्की ही क्यों न हो लेकिन जब बात आती है साईकिल की सफाई करने की तो आपका पसीना छूट जाता है| साईकिल साफ करने का सबसे आसान तरीका है की साईकिल के उन हिसो को जिन पर पानी जाने से नुकसान हो सकता तै उन्हें पोलिथिन से कवर कर टेप लपेट दे फिर साईकिल को पानी से धो देना चाहिए और बाद में किसी पुराने सूती कपडे से साईकिल के साफ़ कर दे तो बच्चों ऐसा करने से साईकिल ज्यादा समय तक चलती रहेगी|