धुप मे जाने से काली हुयी त्वचा को साफ करने के लिए सबसे अच्छा उपाय बताएंगे -
बेसन, दही, हल्दी, नीबू का इस्तेमाल करके काली त्वचा को साफ कर सकते है, सबसे पहले 1 -3चम्मच बेसन ले, एक चम्मच दही, एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच नीबू का रस सभी समाग्री को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। अब इस हल्दी बेसन से तैयार किया गया पेस्ट त्वचा मे 10-30मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद त्वचा को पानी से धो दे,फिर देखे आपकी काली त्वचा गोरी, साफ हो जाएगी।Loading image...
और पढ़े- धूप में ज्यादा देर तक बैठने से हमें क्या नुकसान होते हैं?