घर में फर्नीचर कैसा लायें ?

image

| Updated on June 11, 2022 | Astrology

घर में फर्नीचर कैसा लायें ?

2 Answers
990 views
P

@panditayush4171 | Posted on March 17, 2020

फर्नीचर हमारे घर की सुंदरता को चार चाँद लगाने में बहुत जरूरी हिस्सा है। अगर आप घर में अलग-अलग डिजाइन के फर्नीचर लगाते हैं तो आपका घर बहुत ही खुबसूरत दिखता है । अपने घर को अलग से नई लुक देने के लिए आप कई अलग अलग फर्नीचर लगा सकते हैं,लेकिन कई बार महंगा और डिजाइनर फर्नीचर खरीद ने का मतलब होता है कि घर में वास्तुदोष का आना । ऐसा फर्नीचर घर की सुख-शांति को तो भंग करता ही है साथ ही इसके कारण आपको आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है । अगर आप घर में फर्नीचर लगाते हैं तो आपको कुछ वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना होगा ।

Loading image... (इमेज-गूगल)

हल्का फर्नीचर लें :

अगर आप हल्का फर्नीचर लेते हैं तो यह वास्तु विज्ञान के अनुसार अच्छा होता है । इसके विपरीत भारी-भरकम फर्नीचर लेना आपके घर में अनेक परेशनियों का कारण बनता है । इसलिए इस बात का ध्यान रखें की घर में हल्का फर्नीचर ही लगाएं । इसके बाद यदि भारी फर्नीचर आपके घर में पहले से ही है तो उसे घर की दक्षिण या पश्चिम की दीवार की तरफ लगाएं , और अगर आप हल्का फर्नीचर लेते हैं तो उसको हमेशा उत्तर और पूर्व में रखें । अगर आप इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है ।
रंग का ध्यान :
अगर आप गहरे रंग का फर्नीचर लेते हैं तो यह आपके घर में नकारात्मक एनर्जी को बढ़ाता है । अगर आप गहरे रंग का फर्नीचर लेते हैं तो यह आपके घर के सदस्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है । अगर आप अपने घर हलके रंग के फर्नीचर को लेकर आते हैं तो इससे आपके घर में सकारात्मक एनर्जी आएगी और साथ ही घर के सदस्य को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपके द्वारा सोचा सारा कार्य सही ढंग से हो जाएगा ।
डिजाइन का ध्यान रखें :
जब भी आप फर्नीचर खरीदते या बनवाएं तो उसके उसकी डिज़ाइन का हमेशा ध्यान रखें और साथ ही आप फर्नीचर में कौन सी लकड़ी का प्रयोग कर रहे हैं इस बता का भी ध्यान रखें । क्योंकि कुछ लकड़ियां वास्तु में शुभ और कुछ अशुभ मानी जाती है । शीशम, चन्दन, अशोक, सागवान, साल,अर्जुन या नीम की लकड़ी का बना हुआ फर्नीचर खरीदें,यह शुभ फल देने वाले होते हैं। और नुकीली डिज़ाइन का फर्नीचर कभी न बनवाएं ।
तो ये हैं वास्तु के अनुसार फर्नीचर बनवाने के कुछ टिप्स |

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 11, 2022

जब भी आप घर के लिए फर्नीचर खरीदने जाएं तो इन बातों का ख्याल अवश्य रखें।

जैसे कि आप घर के लिए सोफा खरीदने जा रहे हैं तो उसके रंग का बिल्कुल ध्यान रखना चाहिए कि रंग ज्यादा हल्का ना हो जैसे कि आप ब्लैक कलर का सोफा खरीद सकते हैं, संतरा कलर का सोफा खरीद सकते हैं क्योंकि यह कलर देखने में बहुत ही आकर्षक लगते हैं यह आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देंगे। और यदि फर्नीचर आप घर में बनवा रहे हैं तो आपको एक बात बिल्कुल ध्यान देनी होगी कि फर्नीचर में किस लकड़ी का प्रयोग किया गया है और उसके डिजाइन को भी ध्यान देना होगा कि वह किस तरह बना है। जब भी आप फर्नीचर बनवाएं तो चंदन की लकड़ी, या फिर नीम की लकड़ी का फर्नीचर बनवा सकते हैं क्योंकि लकड़ियों को वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है।Loading image...

0 Comments