फर्नीचर हमारे घर की सुंदरता को चार चाँद लगाने में बहुत जरूरी हिस्सा है। अगर आप घर में अलग-अलग डिजाइन के फर्नीचर लगाते हैं तो आपका घर बहुत ही खुबसूरत दिखता है । अपने घर को अलग से नई लुक देने के लिए आप कई अलग अलग फर्नीचर लगा सकते हैं,लेकिन कई बार महंगा और डिजाइनर फर्नीचर खरीद ने का मतलब होता है कि घर में वास्तुदोष का आना । ऐसा फर्नीचर घर की सुख-शांति को तो भंग करता ही है साथ ही इसके कारण आपको आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है । अगर आप घर में फर्नीचर लगाते हैं तो आपको कुछ वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना होगा ।
Loading image... (इमेज-गूगल)
हल्का फर्नीचर लें :
अगर आप हल्का फर्नीचर लेते हैं तो यह वास्तु विज्ञान के अनुसार अच्छा होता है । इसके विपरीत भारी-भरकम फर्नीचर लेना आपके घर में अनेक परेशनियों का कारण बनता है । इसलिए इस बात का ध्यान रखें की घर में हल्का फर्नीचर ही लगाएं । इसके बाद यदि भारी फर्नीचर आपके घर में पहले से ही है तो उसे घर की दक्षिण या पश्चिम की दीवार की तरफ लगाएं , और अगर आप हल्का फर्नीचर लेते हैं तो उसको हमेशा उत्तर और पूर्व में रखें । अगर आप इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है ।
रंग का ध्यान :
अगर आप गहरे रंग का फर्नीचर लेते हैं तो यह आपके घर में नकारात्मक एनर्जी को बढ़ाता है । अगर आप गहरे रंग का फर्नीचर लेते हैं तो यह आपके घर के सदस्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है । अगर आप अपने घर हलके रंग के फर्नीचर को लेकर आते हैं तो इससे आपके घर में सकारात्मक एनर्जी आएगी और साथ ही घर के सदस्य को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपके द्वारा सोचा सारा कार्य सही ढंग से हो जाएगा ।
डिजाइन का ध्यान रखें :
जब भी आप फर्नीचर खरीदते या बनवाएं तो उसके उसकी डिज़ाइन का हमेशा ध्यान रखें और साथ ही आप फर्नीचर में कौन सी लकड़ी का प्रयोग कर रहे हैं इस बता का भी ध्यान रखें । क्योंकि कुछ लकड़ियां वास्तु में शुभ और कुछ अशुभ मानी जाती है । शीशम, चन्दन, अशोक, सागवान, साल,अर्जुन या नीम की लकड़ी का बना हुआ फर्नीचर खरीदें,यह शुभ फल देने वाले होते हैं। और नुकीली डिज़ाइन का फर्नीचर कभी न बनवाएं ।